हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने कभी नहीं उठाई हिमाचल की आवाज, ऐसे व्यक्ति को संसद में जाने का कोई अधिकार नहीं: सतपाल रायजादा - Satpal Raizada Slams Anurag Thakur - SATPAL RAIZADA SLAMS ANURAG THAKUR

Satpal Raizada Targets Anurag Thakur: लोकसभा चुनाव में हिमाचल के हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस ने सतपाल रायजादा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के सामने सतपाल रायजादा को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रायजादा के आने से क्या अनुराग ठाकुर को कड़ी चुनौती मिलेगी?

SATPAL RAIZADA SLAMS ANURAG THAKUR
अनुराग ठाकुर v/s सतपाल रायजादा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 3:19 PM IST

Updated : May 1, 2024, 3:37 PM IST

सतपाल रायजादा का अनुराग ठाकुर पर निशाना

ऊना:हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में लंबे समय से कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर मंथन का दौरा चल रहा था. हालांकि, आखिरकार कांग्रेस ने हिमाचल की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीते दिन कांग्रेस ने कांगड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और हमीरपुर से सतपाल रायजादा को टिकट दिया है. ऐसे में सबकी नजरें हमीरपुर सीट पर टिक गई हैं, जहां से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर लगातार 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में क्या सतपाल रायजादा कांग्रेस को जीत दिला पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी.

हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चुने जाने के बाद सतपाल रायजादा ने अनुराग सिंह पर जुबानी हमला किया है. सतपाल रायजादा ने कहा "अनुराग ठाकुर लगातार चार बार सांसद रहे, लेकिन उन्होंने कभी भी संसद में हिमाचल की जनता की आवादज नहीं उठाई. प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करवा पाए और न की केंद्र से कोई मदद दिलवा पाए. ऐसे में अगर कोई सांसद होकर भी प्रदेश की आवाज नहीं उठा पाए तो उसे संसद में जाने का कोई अधिकार नहीं है.वह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की वादा खिलाफी को लेकर जनता के बीच जाएंगे और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सवा साल के काम को भी लोगों के बीच रखेंगे".

टिकट मिलने पर सतपाल ने जताया आभार: कांग्रेस ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. मंगलवार देर शाम कांग्रेस ने हिमाचल की शेष दो लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, जिसमें कांग्रेस ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सतपाल रायजादा को प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि, करीब सवा महीने पहले सीएम सुखविंदर सिंह ने ऊना जिला में हुई एक जनसभा में पूर्व विधायक को लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके थे. दूसरी तरफ पूर्व विधायक ने लोकसभा चुनाव में उन पर भरोसा जताने के लिए पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया.

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर से जीता 4 बार चुनाव: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार चार चुनाव जीत चुके हैं और पांचवी बार भी भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है. दूसरी तरफ सतपाल रायजादा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें प्रत्याशी घोषित करने पर आभार व्यक्त किया. वहीं, रायजादा ने अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लंबे समय से संसदीय क्षेत्र से पूरी तरह गायब है. जनता से किए गए वादों को निभाने में पूरी तरह असफल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के विकास में केंद्रीय मंत्री का योगदान शून्य है और इसी को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.

रायजादा का अनुराग ठाकुर पर आरोप: सतपाल रायजादा ने कहा केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल के हितों को रोकने का काम किया है. जबकि दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भयंकर आपदा के बावजूद हिमाचल प्रदेश के विकास के रथ को रुकने नहीं दिया. पिछले सवा साल में प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में करवाए गए रिकॉर्ड तोड़ विकास को जनता के सामने रखा जाएगा. अनुराग ठाकुर की पहचान केवल मात्र मुख्यमंत्री के बेटे के रूप में बनी है. इसलिए उन्हें जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

कौन हैं सतपाल रायजादा:12वीं पास एवं आईटीआई. डिप्लोमा होल्डर सतपाल रायजादा होटल व्यवसायी भी हैं. पिछले कई सालों से सक्रिय राजनीति में रहे हैं. लगभग 8 साल वह इंग्लैंड में रहकर वापस लौटे और साल 2012 में उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2017 में कांग्रेस ने फिर उन पर विश्वास दिखाया और उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे सतपाल सत्ती को हराकर विधायक बने. साल 2022 के चुनावों में लगभग 1736 मतों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी होने के चलते उन्हें राजनीतिक लाभ मिलता रहा है.

ये भी पढ़ें:"ये लोग भूल जाएं कि ये डरा धमकाकर मुझे भगा देंगे", मैं कहीं नहीं जाने वाली"... कंगना का कांग्रेस को करारा जवाब

Last Updated : May 1, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details