ETV Bharat / state

भाजपा पर सीएम सुक्खू का निशाना, कहा: मेडिकल कॉलेज को कमजोर करने का बीजेपी ने किया काम - CM SUKHU HAMIRPUR VISIT

सीएम सुक्खू ने हड़ेटा में चार करोड़ की लागत से प्रस्तावित इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जेनरेशन परियोजना का शिलान्यास किया. पढ़ें पूरी खबर.

नादौन दौरे पर सीएम सुक्खू
नादौन दौरे पर सीएम सुक्खू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 7:37 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जेनरेशन परियोजना नवजीवन का शिलान्यास किया. इस परियोजना के तहत चिल्ड्रन पार्क, वॉकिंग ट्रेल, योगा की सुविधा, कैफेटेरिया, वॉच टावर और तीन कॉटेज सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना से क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी.

सीएम सुक्खू ने इस मौके पर कहा कि, 'जंगल में कैसे पर्यटकों को आकर्षित किया जाए इस दृष्टि से ग्रामीण विकास विभाग ने सर्वे करके हडेटा पंचायत का चयन किया है, क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा डेंस फॉरेस्ट है. नवजीवन प्रोजेक्ट के तहत दो करोड़ पहले चरण में स्वीकृत किया गया है और चार करोड़ रुपये पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा. इसके साथ ही नादौन विधानसभ में सभी सडकों को चौड़ा करके डबल लेन करने का काम किया जा रहा है और पूरे हमीरपुर जिला में यह कार्य जोरों से चला हुआ है.'

सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'जोलसप्पड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज में अब तक 470 करोड़ रूपये का खर्च किया जा चुका है और अब कैंसर अस्पताल का काम भी किया जा रहा है, जिसके लिए शुरूआती दौर में 85 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया है. पिछली भाजपा सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों को कमजोर करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य विभाग में विश्व स्तरीय तकनीक का 1500 करोड रूपये का प्रोजेक्ट ला रही है. इन स्वास्थ्य सुविधाओं से बीमारी की स्टीक पहचान हो पाएगी और लोगों को सस्ता व बेहतर इलाज मिलेगा. आईजीएमसी शिमला में 27 करोड़ रुपये से पैट स्कैन और टांडा, हमीरपुर, नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालयों और अटल सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा संस्थान चमियाणा में एमआरआई मशीनें स्थापित की जा रही हैं.'

मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े होटलों को पानी के रूप में सब्सिडी दी गई, जिससे प्रदेश में जनता के पैसों का दुरूपयोग किया गया है. कांग्रेस सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों की बिजली की सब्सिडी बंद की है और करोड़ों की सब्सिडी से प्रदेश की आर्थिकी में लाभ हुआ है.'

ये भी पढ़ें: पंजाब के गैंगस्टर ने हिमाचल के कारोबारी को बनाई थी मारने की योजना, अब गैंग के पीछे लग गई पुलिस

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जेनरेशन परियोजना नवजीवन का शिलान्यास किया. इस परियोजना के तहत चिल्ड्रन पार्क, वॉकिंग ट्रेल, योगा की सुविधा, कैफेटेरिया, वॉच टावर और तीन कॉटेज सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना से क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी.

सीएम सुक्खू ने इस मौके पर कहा कि, 'जंगल में कैसे पर्यटकों को आकर्षित किया जाए इस दृष्टि से ग्रामीण विकास विभाग ने सर्वे करके हडेटा पंचायत का चयन किया है, क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा डेंस फॉरेस्ट है. नवजीवन प्रोजेक्ट के तहत दो करोड़ पहले चरण में स्वीकृत किया गया है और चार करोड़ रुपये पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा. इसके साथ ही नादौन विधानसभ में सभी सडकों को चौड़ा करके डबल लेन करने का काम किया जा रहा है और पूरे हमीरपुर जिला में यह कार्य जोरों से चला हुआ है.'

सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'जोलसप्पड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज में अब तक 470 करोड़ रूपये का खर्च किया जा चुका है और अब कैंसर अस्पताल का काम भी किया जा रहा है, जिसके लिए शुरूआती दौर में 85 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया है. पिछली भाजपा सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों को कमजोर करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य विभाग में विश्व स्तरीय तकनीक का 1500 करोड रूपये का प्रोजेक्ट ला रही है. इन स्वास्थ्य सुविधाओं से बीमारी की स्टीक पहचान हो पाएगी और लोगों को सस्ता व बेहतर इलाज मिलेगा. आईजीएमसी शिमला में 27 करोड़ रुपये से पैट स्कैन और टांडा, हमीरपुर, नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालयों और अटल सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा संस्थान चमियाणा में एमआरआई मशीनें स्थापित की जा रही हैं.'

मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े होटलों को पानी के रूप में सब्सिडी दी गई, जिससे प्रदेश में जनता के पैसों का दुरूपयोग किया गया है. कांग्रेस सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों की बिजली की सब्सिडी बंद की है और करोड़ों की सब्सिडी से प्रदेश की आर्थिकी में लाभ हुआ है.'

ये भी पढ़ें: पंजाब के गैंगस्टर ने हिमाचल के कारोबारी को बनाई थी मारने की योजना, अब गैंग के पीछे लग गई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.