राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मामूली बात पर दो पक्षों में झगड़ा और पथराव, एक पक्ष ने कराया मामला दर्ज - stone pelting in dholpur - STONE PELTING IN DHOLPUR

धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में मंगलवार को ट्रॉली चालक और बाइक चालक में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव हो गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश की.

Situation at the spot after stone pelting in Bari
बाड़ी में पथराव के बाद मौके के हालात (photo etv bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 3:45 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक कॉलोनी में मंगलवार को मामूली बात पर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया. एक पक्ष ने मामला दर्ज करवाया है.

बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के निकट एक कॉलोनी में मिट्टी की ट्रॉली को पीछे लेते समय अचानक से ट्रॉली एक बाइक से टच हो गई. इससे दोनों में झगड़ा हो गया. इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि बाइक सवार कुछ लोगों को बुलाकर ले आया और पथराव किया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. झगड़े के दौरान लोग बचने के लिए इधर से उधर भागने लगे. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत करवाया.

पढ़ें: धौलपुर में महिला सरपंच पर उपद्रवियों ने किया जानलेवा हमला, मकान में छुपकर बचाई जान

रेलवे स्टेशन के पास स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी उग्रसेन उर्फ गब्बर पुत्र हरीसिंह गुर्जर ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके मकान पर निर्माण कार्य चल रहा था. वहां एक मिट्टी की ट्रॉली आई थी, जिसे वह खुद ही पीछे लेकर खाली कर रहे थे. इस दौरान पास की कॉलोनी के एक युवक की बाइक से ट्रॉली अचानक टच हो गई. इसी बात को लेकर ही बाइक चालक ने पहले गाली-गलोच की, फिर जब समझाइश की तो कुछ देर में वह कई लोगों को लेकर आया और झगड़ा करने लगा. इस दौरान उनसे मारपीट की है और पथराव करते हुए उनकी सोने की चेन छीनकर ले गए हैं. वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से मौके पर जमकर पथराव हुआ है. इसमें ईंट,पत्थर फेंके गए हैं. थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details