मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरी जुदाई पर भी लड़ाई: तलाक के दौरान पति-पत्नी में विवाद, कोर्ट में जमकर हुआ पथराव, देखें वीडियो - Fierce fight in court in Khandwa - FIERCE FIGHT IN COURT IN KHANDWA

खंडवा में तलाक लेने आये पति पत्नी के बीच कोर्ट परिसर में ही मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में पहले जमकर लात घूसे चले फिर दोनों गुटों में जमकर पथराव हो गया. जिससे कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया. दोनों पक्षों से तीन तीन लोग घायल हुए हैं.

FIERCE FIGHT IN COURT IN KHANDWA
खंडवा में तलाक के दौरान कोर्ट में दो पक्षों में मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 6:24 AM IST

Updated : May 8, 2024, 7:31 AM IST

कोर्ट परिसर में जमकर हुआ पथराव (ETV Bharat)

खंडवा।लॉकडाउन से पति पत्नी के रिश्तों के बीच आई दूरी तलाक तक पहुंच गई. कोर्ट परिसर में ही पत्नी और पति के साथ उनके परिवार के लोगों के बीच जमकर लात घूसे चले. इसके अलावा दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया था कि कोर्ट परिसर के बाहर अफरा-तफरा मच गई. मारपीट में छह लोग घायल हुए हैं, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों पर केस दर्ज किया है.

कोर्ट परिसर में ही मारपीट करने लगे

सोमवार को बोरगांव बुजुर्ग निवासी रिंकी चौहान और नेपानगर निवासी राजू चौहान की कोर्ट में तलाक की तैयारी की जा रही थी. समाज के पंचों की सहमति से हो रहे इस तलाक में राजू को अपनी पत्नी को तीन लाख रुपए देना तय था. वकील के पास बैठकर दस्तावेज बन ही रहे थे कि किसी बात पर पति-पत्नी में विवाद हो गया. मामला इस कदर बढ़ा की साथ आए दोनों के परिजन भी एक दूसरे पर टूट पड़े. दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. पहले दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले फिर दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. मारपीट व पथराव का वीडियो वायरल हो रहा है.

लाकडाउन के चलते बन गई थी दूरी

तलाक लेने आई पीड़िता रिंकी का कहना है कि "रक्षा बंधन पर वह मायके आई थी. इसके बाद कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया. वह वापस ससुराल नहीं जा पाई. लॉकडाउन खुलने पर पिता हसंराज उसे नेपानगर लेकर गए. वहां देखा तो पति राजू ने दूसरी शादी कर ली ​थी. उसने मुझे और मेरे पिता को मारपीट कर भगा दिया". पिता हसंराज ने बताया कि "करीब पांच साल से बेटी मायके में रह रही है. उसका छह साल का बेटा भी ह,. पति तलाक मांग रहा था. इसलिए आज उसे तलाक देने परिवार के साथ बेटी को लेकर आए थे. यहां पति ने अपने भाईयों के साथ मिलकर पत्नी, उसे और भाईयों को पीटा".

ये भी पढ़ें:

मानवता शर्मसार: ट्यूशन पढ़ने निकली नाबालिग के साथ गैंग रेप, आरोपियों ने वीडियो भी बनाया

मुरैना में कांग्रेस नेता की मां और भाई के साथ मारपीट, ग्वालियर में सीआरपीएफ जवान से भिड़े कांग्रेस प्रत्याशी

मारपीट में 6 लोग घायल

राजू के भाई पप्पू चौहान का कहना है कि "रिंकी खुद ही नहीं रहना चाहती थी. इसके लिए वह उसे तलाक देने कोर्ट आया था. यहां तीन लाख रुपए दे दिए थे. तलाक देकर वापस जा रहे थे तभी कोर्ट के गेट पर रिंकी के भाई और पिता ने हमला कर दिया". कोर्ट परिसर में हुए इस विवाद को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप सिंह देवड़ा ने बताया कि "दोनों पक्षों से छह लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. एक तरफ से तीन और दूसरी तरफ से तीन लोगों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है".

Last Updated : May 8, 2024, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details