रांची: अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. राजधानी रांची के लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही रांची के सभी मुख्य चौक चौराहों पर राम धुन सुनाई दे रही है तो वहीं पूरा शहर भगवान राम के झंडों से पटा हुआ है. गरीब हो या अमीर, बच्चा हो या बूढ़ा सभी जय श्री राम के नारे लगाते दिख रहे हैं.
रांची के चुटिया स्थित रामनगर मोहल्ले के राम मंदिर को अयोध्या की तरह सजाया गया है. विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और बजरंग दल सहित तमाम हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता राजधानी के विभिन्न मंदिरों में भव्य तैयारी करते दिखे. रामनगर स्थित राम मंदिर में सुबह से सैकड़ों लोग भगवान राम की पूजा करते दिखे तो वही रंगोली बनाकर लोग प्राण प्रतिष्ठा पूजा के उत्सव को मना रहे हैं.
वीएचपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश कुमार बताते हैं कि आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है. भगवान राम गर्भ गृह में आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सैकड़ों वर्ष बाद एक बार फिर से भगवान राम लौटे हैं. इसलिए एक लंबे वनवास के बाद भगवान राम के वापस आने के उपलक्ष्य में आज पूरे राजधानी में दीपावली मनाई जाएगी.
रांची के सभी राम मंदिरों में जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं. राजधानी के पूर्व डिप्टी मेयर और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि आज का दिन राममय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को राममय कर यह बता दिया है कि अब देश में रामराज होगा. भगवान राम के राज में जैसे प्रजा रहती थी वैसे ही अब भारत के लोग भी सौहार्द्र और प्रेम के साथ रह सकेंगे.