ETV Bharat / state

आईपीएस संजय आनंद लाठकर को परमाणु ऊर्जा विभाग में सुरक्षा की मिली जिम्मेदारी, जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर - IPS SANJAY ANAND LATHKAR

झारखंड कैडर के आईपीएस संजय आनंद लाठकर को परमाणू ऊर्जा विभाग में सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली. वह अब अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में सेवा देंगे.

IPS SANJAY ANAND LATHKAR TRANSFER
आईपीएस संजय आनंद लाठकर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2025, 1:39 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 2:22 PM IST

रांची: झारखंड कैडर के सीनियर आईपीएस संजय आनंद लाठकर को भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग का आईजी सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है. आईपीएस संजय आनंद लाठकर मुंबई स्थित परमाणु मुख्यालय में योगदान देंगे. केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है.

1995 बैच के हैं आईपीएस

झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर को डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी का इंस्पेक्टर जनरल सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय आनंद एक तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं. इससे पहले लाठकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए आईपीएस लाठकर झारखंड चैप्टर के आईजी भी रह चुके हैं. अब संजय आनंद लाठकर एक बार फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय लाठकर को एडीजी स्तर और वेतन पर परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आईजी सुरक्षा के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि संजय आनंद महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, इसलिए उन्हें एक बार फिर अपने ही राज्य में रहने या यूं कहें कि रिटायरमेंट तक का मौका मिला है.

झारखंड में एडीजी रैंक के अधिकारियों की कमी

आईपीएस संजय आनंद के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद झारखंड में एडीजी रैंक के अधिकारियों की कमी हो जाएगी. संजय फिलहाल एडीजी अभियान के पद पर थे. इससे पहले झारखंड पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण विभाग माना जाने वाला स्पेशल ब्रांच भी एडीजी के बिना ही चल रहा है. राज्य में अभी भी कई महत्वपूर्ण विभागों में एडीजी रैंक के अधिकारी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- आईपीएस माइकल राज, विजयालक्ष्मी सहित 12 पुलिस वालों को सराहनीय सेवा पदक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की घोषणा

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का दिखा अनोखा अंदाज, आनंद मेले में मचाई धूम

आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, साल के पहले दिन डीजीपी ने लगाया बैच

रांची: झारखंड कैडर के सीनियर आईपीएस संजय आनंद लाठकर को भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग का आईजी सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है. आईपीएस संजय आनंद लाठकर मुंबई स्थित परमाणु मुख्यालय में योगदान देंगे. केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है.

1995 बैच के हैं आईपीएस

झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर को डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी का इंस्पेक्टर जनरल सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय आनंद एक तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं. इससे पहले लाठकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए आईपीएस लाठकर झारखंड चैप्टर के आईजी भी रह चुके हैं. अब संजय आनंद लाठकर एक बार फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय लाठकर को एडीजी स्तर और वेतन पर परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आईजी सुरक्षा के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि संजय आनंद महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, इसलिए उन्हें एक बार फिर अपने ही राज्य में रहने या यूं कहें कि रिटायरमेंट तक का मौका मिला है.

झारखंड में एडीजी रैंक के अधिकारियों की कमी

आईपीएस संजय आनंद के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद झारखंड में एडीजी रैंक के अधिकारियों की कमी हो जाएगी. संजय फिलहाल एडीजी अभियान के पद पर थे. इससे पहले झारखंड पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण विभाग माना जाने वाला स्पेशल ब्रांच भी एडीजी के बिना ही चल रहा है. राज्य में अभी भी कई महत्वपूर्ण विभागों में एडीजी रैंक के अधिकारी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- आईपीएस माइकल राज, विजयालक्ष्मी सहित 12 पुलिस वालों को सराहनीय सेवा पदक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की घोषणा

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का दिखा अनोखा अंदाज, आनंद मेले में मचाई धूम

आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, साल के पहले दिन डीजीपी ने लगाया बैच

Last Updated : Feb 11, 2025, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.