गढ़वाः जिले के कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. अज्ञात अपराधियों ने खेत में सो रहे बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई है. घटना सोमवार रात की है. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मृतक दंपती की पहचान जतरो गांव निवासी हीरा रजवार और कलावती देवी के रूप में की गई है.
खेत में फसल की रखवाली करते थे दंपती
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दंपती रात के वक्त खेत की रखवाली करते थे. इलाके में नीलगाय फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इस कारण प्रतिदिन की तरह दोनों सोमवार को खेत की रखवाली करने गए थे. इसी क्रम में सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी.
मंगलवार सुबह खेत में मिली दंपती की लाश
मंगलवार सुबह काफी देर होने के बावजूद जब दंपती घर नहीं पहुंचे तो उनका पुत्र राजकुमार राम माता-पिता को देखने के लिए खेत पहुंचा. खेत में उसने माता-पिता का शव पड़ा देखा. इसके बाद उसने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने कहा की प्रथम दृष्टया जमीन विवाद में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. जांच के लिए जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सभी साक्ष्य को एकत्रित कर बारीकी से अनुसंधान किया जाएगा.
विधायक ने परिजनों को बंधाया ढाढ़स
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक नरेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया और पुलिस से जल्द घटना के उद्भेदन की मांग की. विधायक ने भूमि विवाद में हत्या की आशंका जताई है. विधायक ने कहा कि मृतक दंपती काफी गरीब थे. वहीं घटना के संबंध में मृतक दंपती के पुत्र राजकुमार राम ने कहा कि हमारा किसी के साथ कोई विवाद या झगड़ा नहीं था. ऐसे में उनके माता-पिता की किसने और क्यों हत्या की यह समझ से परे है.
ये भी पढ़ें-
शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने उतारा मौत के घाट - Murder in Garhwa - MURDER IN GARHWA