पलामूः सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर पलामू में जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से लोगों से सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अपील की गई. साथ ही लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके भी बताए गए.
कार्यशाला में लोगों को फाइनेंशली फ्रॉड, लॉटरी स्कैम, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और केवाईसी फ्रॉड के खिलाफ जागरूक किया गया. लोगों से अपील की गई कि वह किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करें. वही ऐसे ऐप जिसका इस्तेमाल फोन में नहीं है उसको डिलीट करने की सलाह दी गई.
सावधानी से करें इंटरनेट का इस्तेमालः डीसी
कार्यशाला में पलामू डीसी शशिरंजन ने कहा कि इंटरनेट का सुरक्षित और जिम्मेदारी पूर्ण इस्तेमाल सभी के हित में है. इंटरनेट का इस्तेमाल वरदान है या अभिशाप यह उपयोग के तरीकों पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है और जागरुकता से ही इसे रोका जा सकता है.
इसके पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन नगर आयुक्त जावेद हुसैन और डीडीसी शब्बीर अहमद ने किया. जिला सूचना पदाधिकारी रणवीर सिंह ने कार्यशाला में बताया कि कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल का इस्तेमाल करने से पहले एंटीवायरस को जरूर देख लें. अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर किसी भी तरह की जानकारी को साझा नहीं करें.
![Safer Internet Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/jh-kod-02-internet-day-visual-bite-jh10009_11022025200301_1102f_1739284381_292.jpg)
कोडरमा में भी सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया
इधर, कोडरमा में भी सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया. इस मौके पर समाहरणालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें एनआईसी के अधिकारियों ने सुरक्षित इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर लोगों को विस्तार से जानकारी दी.
डिजिटल अरेस्ट और एआई की दी गई जानकारी
इस मौके पर डिजिटल अरेस्ट और एआई के बारे में भी बताया गया. कार्यशाला के दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी सुरक्षित इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर कई सवाल पूछे. जिसका जवाब अधिकारियों की ओर से दिया गया. कार्यशाला में बतौर ट्रेनर कोडरमा पुलिस के तकनीकी शाखा के अधिकारी भी मौजूद रहे.
अनजान लिंक पर नहीं करें क्लिक
लोगों को बताया गया कि किसी तरह के फेक कॉल पर विश्वास ना करें और अनजान लिंक पर क्लिक कभी भी ना करें. अगर कभी ऐसा हो तो 1930 पर कॉल करें. जिला सूचना पदाधिकारी सुभाष कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं. ऐसे में लोग सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल कर साइबर ठगी से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें-