दुमका: जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा आरंभ हो गई है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर जरमुंडी प्रखंड में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विभिन्न केंद्रों में मैट्रिक के 2102, जबकि इंटरमीडिएट के लिए पांच केंद्रों पर 1263 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है. साथ ही प्रत्येक केंद्र में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर वरिय मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न करायी जा सके.
सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की निगरानी में बी परीक्षा को संपन्न कराया जा रहा है. किसी भी केंद्र में परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गईं हैं. केंद्र अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि हमारे केंद्र में 572 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, सभी कमरों में सीसीटीवी लगा दी गई हैं. विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका हम लोग विशेष ध्यान रख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिक्षेत्र में भारतीय दंड संहिता 163 लागू है इसलिए किसी प्रकार भीड़, ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि छात्र /छात्रओं को परीक्षा लिखने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें-
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने जा रहे हैं तो जान लें जैक बोर्ड के ये नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कालामाटी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण, पीएम की बातें सुन छात्राओं का बढ़ा आत्मविश्वास
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में खूंटी के सूरज मुंडा से पीएम मोदी ने की बातचीत, परीक्षा की तैयारी और सवाल हल करने के दिए टिप्स