उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी अवाना बुग्याल ट्रेक पर बड़ा हादसा, महिला ट्रेकर नदी में बही, रेस्क्यू टीम खोजबीन में जुटी - Female trekker drowned - FEMALE TREKKER DROWNED

उत्तरकाशी जिले में स्थित अवाना बुग्याल ट्रेक पर पैर फिसलने के कारण युवती ट्रैकर नदी में बह गई. सर्च टीम दिन भर युवती की तलाश में लगी रही है, लेकिन अभीतक युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है. युवती यूपी के गाजियाबाद जिले की रहने वाली है.

Uttarkashi
महिला ट्रेकर नदी में बही (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 6:01 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां हर्षिल घाटी में स्थित झाला से अवाना बुग्याल ट्रेक पर महिला ट्रैकर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ट्रैकर गाकीगाड़ को पार कर रही थी, तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और बह गई.

जानकारी के मुताबिक युवती दिल्ली की रहने वाली है, जो अपने 6 अन्य ट्रैकर साथियों के साथ हर्षिल आई थी. यहां से वो अपने 6 ट्रैकर साथियों और दो गाइडों के साथ ट्रैकिंग के लिए गई थी. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्व सहित वन विभाग, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

युवती अपने सात सदस्य दल के साथ ट्रैकिंग पर गई थी. (ETV Bharat)

झाला-अवाना बुग्याल ट्रेक पर हुआ हादसा:बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को सात ट्रैकर्स सहित दो गाइड करीब पांच किमी लंबे झाला-अवाना बुग्याल ट्रेक की ट्रैकिंग पर गए थे. शाम को जब यह सभी ट्रैकर्स वापस लौट रहे थे, तभी झाला से महज दो किमी की दूरी पर स्थित गाकीगाड़ को पार करते हुए गाजियाबाद की ट्रैकर दिव्या नागर उम्र 26 वर्ष का कच्ची पुलिया की बल्लियों के ऊपर से पैर फिसलने के कारण गिर गई और सीधे नदी के तेज बहाव में बह गई. इसकी सूचना उनके साथी ट्रैकर ने जिला प्रशासन को दी.

सर्च टीम को नहीं मिली कोई सफलता:मामले की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम ने अन्य 6 ट्रैकर्स और दो गाइड को सुरक्षित झाला पहुंचाया. वहीं, मंगलवार सुबह एसडीआरएफ सहित हर्षिल पुलिस और वन विभाग लापता युवती को ढूंढने के लिए मौके पर रवाना हुआ. दिन भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी लापता ट्रैकर का कुछ पता नहीं लग पाया.

सर्च टीम को अभीतक कोई सफलता नहीं मिली है. (ETV Bharat)

हर्षिल थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि दल में गाजियाबाद सहित देहरादून और ब्रहमखाल के ट्रैकर्स शामिल थे. बुधवार को दोबारा सर्च अभियान शुरू किया जाएगा. वहीं टकनौर रेंज के रेंज अधिकारी रूपमोहन नौटियाल ने बताया कि अवाना बुग्याल के लिए ट्रैकिंग की अनुमति नहीं दी जाती है. वन विभाग और पुलिस ने सभी तत्थों पर जांच शुरू कर दी है. वहीं सुरक्षित लौटे ट्रैकर्स से भी पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details