उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां हर्षिल घाटी में स्थित झाला से अवाना बुग्याल ट्रेक पर महिला ट्रैकर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ट्रैकर गाकीगाड़ को पार कर रही थी, तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और बह गई.
जानकारी के मुताबिक युवती दिल्ली की रहने वाली है, जो अपने 6 अन्य ट्रैकर साथियों के साथ हर्षिल आई थी. यहां से वो अपने 6 ट्रैकर साथियों और दो गाइडों के साथ ट्रैकिंग के लिए गई थी. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्व सहित वन विभाग, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
झाला-अवाना बुग्याल ट्रेक पर हुआ हादसा:बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को सात ट्रैकर्स सहित दो गाइड करीब पांच किमी लंबे झाला-अवाना बुग्याल ट्रेक की ट्रैकिंग पर गए थे. शाम को जब यह सभी ट्रैकर्स वापस लौट रहे थे, तभी झाला से महज दो किमी की दूरी पर स्थित गाकीगाड़ को पार करते हुए गाजियाबाद की ट्रैकर दिव्या नागर उम्र 26 वर्ष का कच्ची पुलिया की बल्लियों के ऊपर से पैर फिसलने के कारण गिर गई और सीधे नदी के तेज बहाव में बह गई. इसकी सूचना उनके साथी ट्रैकर ने जिला प्रशासन को दी.