नैनीताल: गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार 26 जनवरी को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य नैनीताल पहुंची. नैनीताल में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गणतंत्र दिवस पर परेड की सलामी ली. परेड में पुलिस, डॉग स्क्वाड, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, आईआरबी, संचार पुलिस और एनसीसी दल समेत कई अन्य पुलिस की टुकड़ियों ने प्रतिभा किया.
दरअसल, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नैनीताल में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस के इतिहास और उनके बलिदान समेत देश की आजादी से लेकर गणतंत्र दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी दी.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पुलिस सेवा के दौरान बेहतर काम करने वाले पांच अधिकारियों को पदक देकर सम्मानित किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बीते दिनों नैनीताल के भीमताल में हुए बस हादसे के दौरान राहत और बचाव कार्य करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर नैनीताल में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अपने कार्यालय के झंडा फहराया.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि संविधान ने हमें जो कर्तव्य और अधिकार दिए हैं, आज सभी को उनका पालन करने का संकल्प लेना चाहिए. इसी तरह हम प्रदेश का आगे बढ़ा सकते हैं.
पढ़ें---