जमुई:बिहार में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जमुई जिला भी गर्मी और लू की चपेट में है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से सभी लोग परेशान हैं. आलम यह है कि यहां तापमान 43 डिग्री से भी ऊपर चला चला जा रहा है. जिस वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. गुरुवार को जिले की एक शिक्षिका स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद ही बेहोश होकर गिर गईं.
गर्मी का प्रकोप चरम पर: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप चरम पर है. अधिकतम पारा भी 43 डिग्री है. ऐसी स्थिति में केके पाठक का फरमान शिक्षक और शिक्षिकाओं पर भारी पड़ रहा है. गुरुवार को ही एक शिक्षिका स्कूल पहुंचने के 1 घंटे बाद बेहोश होकर गिर पड़ी. मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिमुलतला की है.
8 जून तक स्कूल बंद:बता दें कि बुधवार को भीषण गर्मी के कारण जमुई जिले के विभिन्न प्रखंड में करीब एक दर्जन स्कूलों में दो दर्जन से अधिक बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं बेहोश हो गई थी. हालांकि यह मामला जमुई जिले के अलावा राज्य के अन्य जिलों में देखा गया था. जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 30 मई से 8 जून तक विद्यालय बंद करने का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन इस बीच गुरुजी को स्कूल में रहना अनिवार्य कर दिया गया.