बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानलेवा बनी केके पाठक की जिद! स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद ही बेहोश होकर गिरी महिला शिक्षक - Heat Stroke In Jamui

Teacher Faints Due To Heat In Jamui: भीषण गर्मी के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद बच्चों को तो छुट्टी दे दी गई, लेकिन शिक्षकों के लिए स्कूल आने की अनिवार्यता लागू है. ऐसे में अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का यह फरमान 'जानलेवा' साबित हो रहा है. जमुई में स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद ही एक महिला शिक्षिका बेहोश होकर गिर पड़ीं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें देवघर रेफर किया गया है.

Heat Wave in Jamui
केके पाठक का फरमान शिक्षिका पर पड़ा भारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 1:29 PM IST

Updated : May 30, 2024, 2:13 PM IST

केके पाठक का फरमान शिक्षिका पर पड़ा भारी (ETV Bharat)

जमुई:बिहार में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जमुई जिला भी गर्मी और लू की चपेट में है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से सभी लोग परेशान हैं. आलम यह है कि यहां तापमान 43 डिग्री से भी ऊपर चला चला जा रहा है. जिस वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. गुरुवार को जिले की एक शिक्षिका स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद ही बेहोश होकर गिर गईं.

गर्मी का प्रकोप चरम पर: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप चरम पर है. अधिकतम पारा भी 43 डिग्री है. ऐसी स्थिति में केके पाठक का फरमान शिक्षक और शिक्षिकाओं पर भारी पड़ रहा है. गुरुवार को ही एक शिक्षिका स्कूल पहुंचने के 1 घंटे बाद बेहोश होकर गिर पड़ी. मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिमुलतला की है.

8 जून तक स्कूल बंद:बता दें कि बुधवार को भीषण गर्मी के कारण जमुई जिले के विभिन्न प्रखंड में करीब एक दर्जन स्कूलों में दो दर्जन से अधिक बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं बेहोश हो गई थी. हालांकि यह मामला जमुई जिले के अलावा राज्य के अन्य जिलों में देखा गया था. जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 30 मई से 8 जून तक विद्यालय बंद करने का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन इस बीच गुरुजी को स्कूल में रहना अनिवार्य कर दिया गया.

गैर शैक्षणिक कार्य रहेगा चालू: साथ ही सभी विद्यालयों में प्रभारी, एचएम व शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विद्यालय आने का आदेश दिया गया. तथा गैर शैक्षणिक कार्य जैसे कि बच्चों का एडमिशन, ई-शिक्षाकोष पर बच्चों का एंट्री, विद्यालय में असैनिक कार्य, जिन बच्चों का आधार नहीं बना है, उनका आधार बनवाने का कार्य समेत विभिन्न कार्य करने का निर्देश जारी किया गया था.

स्कूल पहुंचने के बाद बेहोश:इसी फरमान को लेकर जिले भर के शिक्षक व शिक्षिकाएं गुरुवार को निर्धारित समय के अनुसार अपने-अपने स्कूल पहुंचे. लेकिन भीषण गर्मी के कारण झाझा प्रखंड अंतर्गत सिमुलतला मध्य विद्यालय में संस्कृत विषय की शिक्षिका ज्योतिमा कुमारी स्कूल पहुंचने के 1 घंटे बाद बेहोश होकर गिर गई. जिससे शिक्षकों में हड़कम मच गया. वहीं, आनन फानन में शिक्षिका की विद्यालय में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े- रोहतास में प्रचंड गर्मी का कहर, पारा 47 डिग्री के पार, तीन दिनों में 3 लोगों की मौत - Heat Stroke In Rohtas

Last Updated : May 30, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details