दिल्ली

delhi

मोमोज की दुकान में महिला कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने दुकान के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन - Female employee dies in momos shop

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 1, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 8:42 PM IST

Female employee dies in momos shop: दिल्ली में महिला की मोमोज की दुकान में मौत के मामले में परिजनों ने सोमवार को शव को दुकान के बाहर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदार व पुलिस पर आरोप भी लगाए. पढ़े पूरी खबर...

दुकान में महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजन
दुकान में महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजन (ETV Bharat)

नई दिल्ली:शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में रविवार को मोमोज की दुकान में महिला कर्मचारी की मौत हो गई. पोस्टमार्टम होकर शव मिलने के बाद नाराज परिजनों ने दुकान के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है और इसके लिए दुकानदार जिम्मेदार है. घटना की जांच कर आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

दरअसल, मृतक महिला 55 वर्षीय गीता, जगतपुरी इलाके में कपिल नामक व्यक्ति के मोमोज की दुकान में काम करती थी. दुकानदार कपिल के मुताबिक, गीता के काम करने के दौरान एसी गीता के ऊपर गिर गया और उसकी करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लापरवाही से मौत होने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें-मोमोज खाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 12 से ज्यादा लोग बीमार, 2 की हालत गंभीर; खाद्य विभाग ने जांच के बाद रेस्टोरेंट कराया बंद

वहीं, सोमवार को पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंपा गया. इसके बाद महिला की मौत से नाराज परिजन शव को लेकर मोमोज की दुकान पर पहुंच गए और दुकान के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि गीता की हत्या दुकानदार कपिल ने की है.

आरोप है कि कपिल को महिला ने पांच लाख रुपए कैश और ज्वेलरी रखने के लिए दिए थे. इसे वापस न करना पड़े, इसलिए उसने महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों समझा-बुझाकर शव को सड़क से हटवाया. पुलिस का कहना है कि महिला के परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस पर दुकानदार पर उचित कार्रवाई न करने के आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-बारिश का कहरः छत पर खेल रहा था 6 साल का बच्चा, अचानक आगे का हिस्सा भरभराकर गिरा; मलबे में दबकर मासूम की मौत

Last Updated : Jul 1, 2024, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details