नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को वोट कटने का डर सता रहा है. आरोप बीजेपी पर लगाया है. विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह ही दिल्ली में भी साचिश रचेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामला बड़ा गंभीर है. उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर सवाल उठाए. कहा कि भाजपा वाले हरियाणा और महाराष्ट्र में कैसे जीते, ये चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें:
बड़े राज़ से पर्दा उठाने का ऐलान:अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा, "दो दिन बाद मैं इनका बहुत बड़ा पर्दाफाश करूंगा. इन लोगों ने बड़े स्तर पर दिल्ली में वोट काटने का षड्यंत्र शुरू कर दिया है. मेरे पास सबूत आ गए हैं, गवाह आ गए हैं, पूरे देश के सामने इनकी पोल खोलने जा रहा हूं. पूरे देश को बताऊंगा कि कैसे ये महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव जीते. और किस तरह से ये चुनाव जीतते हैं. ये लोग ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतते हैं."
गलत तरीके से विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है भाजपा:
उधर, दिल्ली की सीएम आतिशी भी कह चुकी हैं कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार बहुत बड़ी साजिश कर रही है. चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए लोकतंत्र का हनन कर रही है. केंद्र सरकार दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है. यह स्टेप बाय स्टेप हो रहा एक षड्यंत्र है. इसमें 28 अक्टूबर को दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा निकाला गया आदेश जिसमें 29 एसडीएम को बदलने का आदेश दिया गया. इसके बाद उन्हें बड़े स्तर पर वोट काटने के आदेश दिए जाते हैं.