कटिहारः बिहार के कटिहार में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बेटी का कथित रूप से अपने जीजा के साथ अवैध संबंध था, इसी से नाराज होकर पिता ने कथित रूप से बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल टेस्ट कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या है घटनाः कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र की घटना है. पांच दिन पहले चोचला मोड़ के समीप एसएच-77 पर लावारिश हालत में युवती की लाश बरामद की गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की. प्रथम दृष्ट्या में मामला कत्ल का नजर आया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. इस दौरान पीड़िता की शिनाख्त की गयी. वह भागलपुर के बौंसी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस ने जब जांच का दायरा आगे बढ़ाया तो मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता का अवैध संबंध अपने जीजा से था. इस बात को लेकर घर में काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी पिता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिये सभी ने मिलकर सड़क किनारे फेंक कर चलते बने. गिरफ्त में आये आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.