बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में युवती की हत्या मामले में खुलासा, जीजा से अवैध संबंध के कारण पिता ने ही गला दबाकर मार डाला था - Katihar Honor killing

कटिहार के फलका में पांच दिन पहले सड़क किनारे एक युवती की लाश मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. लड़की के पिता ने ही कथित रूप से गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी थी. पढ़िये, विस्तार से आखिर क्यों पिता ने बेटी की हत्या कर लाश सड़क किनारे फेंकी.

कटिहार
कटिहार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 8:32 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बेटी का कथित रूप से अपने जीजा के साथ अवैध संबंध था, इसी से नाराज होकर पिता ने कथित रूप से बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल टेस्ट कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्या है घटनाः कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र की घटना है. पांच दिन पहले चोचला मोड़ के समीप एसएच-77 पर लावारिश हालत में युवती की लाश बरामद की गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की. प्रथम दृष्ट्या में मामला कत्ल का नजर आया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. इस दौरान पीड़िता की शिनाख्त की गयी. वह भागलपुर के बौंसी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस ने जब जांच का दायरा आगे बढ़ाया तो मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता का अवैध संबंध अपने जीजा से था. इस बात को लेकर घर में काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी पिता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिये सभी ने मिलकर सड़क किनारे फेंक कर चलते बने. गिरफ्त में आये आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

"पीड़िता का अवैध संबंध अपने जीजा से था. इस बात को लेकर घर में काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी पिता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी."- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ेंः Katihar Crime News: दूसरी महिला के लिए पत्नी को मौत के घाट उतारा, आरोपी पति गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंःKatihar Crime News: भाई ने भाई को गोलियों से भून डाला, आपसी विवाद में वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details