बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दूधमुंहे बेटे को सिलबट्टा से कूचकर मार डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार - murder in nawada - MURDER IN NAWADA

नवादा में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपने दूधमुंहे पुत्र को सिलबट्टा से कूचकर मार डाला. हत्या करने का कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा को बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग हतप्रभ हैं. पढ़ें, विस्तार से.

murder
murder

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 9:04 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद पति ने कथित रूप से अपने बच्चे की हत्या कर दी. पिता ने दूधमुंहे बच्चे के सिर पर मसाला पीसने वाले सिलबट्टा से हमला किया था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.

क्या है मामला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद गुस्से में पत्नी अपने मायके परणा डाबर थाना क्षेत्र के हर नारायणपुर गांव चली आई. उसके तीन दिन बाद पति सुधीर यादव अपनी ससुराल नारायणपुर पहुंचा. वहां भी पति-पत्नी में झगड़ा झंझट हुआ. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी से पानी लाने को कहा. पत्नी पानी लाने चली गई. जिसके बाद पति ने दूधमुंहे बच्चे को रूम में ले जाकर बंद करके मसाला पीसने वाले सिलवट से सिर पर मारकर मौत के नींद सुला दिया.

आरोपी पिता गिरफ्तारः इस बीच जब पत्नी पानी लेकर आई तो उसे घटना का पता चला. चीखने चिल्लाने पर घर परिवार के अन्य लोग जुट गये. उनलोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाबत चौकीदार रामबली प्रसाद ने बताया कि मिल रही जानकारी के मुताबिक पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है. अभियुक्त को गिरफ्तारी कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या! नौ माह के शिशु के सिर से उठा मां का साया - Murder In Supaul

इसे भी पढ़ेंः कचरे में पड़े नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते, स्थानीय लोगों ने डाली मिट्टी - Body Of Newborn In Nawada

ABOUT THE AUTHOR

...view details