ETV Bharat / state

गोपालगंज में शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 गोली मारी - GOPALGANJ MURDER

गोपालगंज में हत्या का मामला सामने आया है. श्यामपुर गांव के शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Murder In Gopalganj
गोपालगंज में शिक्षक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2025, 11:01 AM IST

Updated : Jan 10, 2025, 12:52 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की बतायी जा रही है. अपराधियों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मौत के घात उतार दिया और फरार हो गया.

मिडिल स्कूल में थे शिक्षक: मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है. मिडिल स्कूल झीरवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. अरविंद यादव के श्यामपुर गांव के पूर्व मुखिया के पिता थे. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.

TEACHER MURDER IN GOPALGANJ
शिक्षक की हत्या के बाद उमड़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

स्कूल जाने के दौरान मारी गोली: परिजनों के अनुसार अरविंद यादव हमेशा की तरह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. जैसे ही वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि तभी बाइक पर सवार कुछ बदमाश उन्हें घेर लिया कर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी. जिससे पांच गोली उनके शरीर में लग जाने के कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

पत्नी रह चुकी है मुखिया: जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुंचे. एहतियातन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जता है कि मृतक की पत्नी पूर्व में झिरवा पंचायत की मुखिया थी. वर्तमान में बड़ा बेटा विश्वजीत यादव ऊंचकागांव प्रखंड प्रमुख है.

TEACHER MURDER IN GOPALGANJ
शिक्षक की हत्या के बाद उमड़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

इस घटना के बाद जिले के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सदर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. जनप्रतिनिधियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध का स्वर गूंजने लगा है. इधर, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि "अभी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं."

यह भी पढ़ें: बलि या हत्या! चौकीदार की चाकू घोंपकर ली जान, काली मंदिर में चढ़ाया खून

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की बतायी जा रही है. अपराधियों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मौत के घात उतार दिया और फरार हो गया.

मिडिल स्कूल में थे शिक्षक: मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है. मिडिल स्कूल झीरवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. अरविंद यादव के श्यामपुर गांव के पूर्व मुखिया के पिता थे. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.

TEACHER MURDER IN GOPALGANJ
शिक्षक की हत्या के बाद उमड़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

स्कूल जाने के दौरान मारी गोली: परिजनों के अनुसार अरविंद यादव हमेशा की तरह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. जैसे ही वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि तभी बाइक पर सवार कुछ बदमाश उन्हें घेर लिया कर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी. जिससे पांच गोली उनके शरीर में लग जाने के कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

पत्नी रह चुकी है मुखिया: जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुंचे. एहतियातन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जता है कि मृतक की पत्नी पूर्व में झिरवा पंचायत की मुखिया थी. वर्तमान में बड़ा बेटा विश्वजीत यादव ऊंचकागांव प्रखंड प्रमुख है.

TEACHER MURDER IN GOPALGANJ
शिक्षक की हत्या के बाद उमड़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

इस घटना के बाद जिले के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सदर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. जनप्रतिनिधियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध का स्वर गूंजने लगा है. इधर, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि "अभी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं."

यह भी पढ़ें: बलि या हत्या! चौकीदार की चाकू घोंपकर ली जान, काली मंदिर में चढ़ाया खून

Last Updated : Jan 10, 2025, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.