नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल दिसंबर में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लाइफ कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत 10वीं पास महिलाओं को LIC एजेंट बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही महिलाओं को पहले 3 साल LIC वेतन या स्टाइपन भी देगी.
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं. साथ ही इन महिला एजेंट्स को ग्रेजुएट होने पर एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी मिलेगा. इस स्कीम तहत पिछले 1 महीने में 50 हजार से अधिक महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इस संबंध में एलआइसी ने बयान में कहा कि योजना शुरू होने के एक महीना पूरे होने के बाद बीमा सखी योजना के लिए कुल रजिस्ट्रेशन आंकड़ा 52,511 पहुंच गया है. इनमें से 27,695 बीमा सखियों को पॉलिसी बेचने के लिए अपोइंटमेंट लेटर जारी किए गए हैं, जबकि 14,583 बीमा सखियों ने पॉलिसी बेचनी शुरू भी कर दी है.
Press Release: Bima Sakhi crosses 50,000 mark#BimaSakhi #LIC pic.twitter.com/qlG5aqLSys
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) January 8, 2025
हर पंचायत में 1 बीमा सखी
LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, "हमारा मकसद एक साल में देश की हर पंचायत में कम से कम एक बीमा सखी की भर्ती करना है. LIC उचित स्किल के साथ महिलाओं को तैयार कर रही है और उन्हें डिजिटल इक्विपमेंट के जरिए सशक्त बनाकर बीमा सखी धारा को मजबूत बना रही है."
बीमा सखी बनने के लिए पात्रता
LIC का टारगेट अगले तीन साल में दो लाख बीमा सखियों को नियुक्त करना है. 18 से 70 वर्ष आयु की महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र हैं. योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए महिला का 10 वीं पास होना अनिवार्य है.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
एलआईसी की बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को पहले साल हर महीने 7000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. वहीं, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5 हजार रुपये महीने भत्ता के रूप में दिया जाएगा . इसके अलावा महिला एजेंट जितनी पॉलिसी बेचेंगी, उन्हें उनके आधार पर कमीशन भी मिलेगा.
इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार इसके पात्र नहीं होंगे. इनमें पति या पत्नी, गोद लिए गए और सौतेले बच्चों सहित बच्चे , माता-पिता, भाई, बहन और सगे ससुराल वाले शामिल हैं. एलआईसी के रिटायर कर्मचारी या पुनर्नियुक्ति चाहने वाले पूर्व एजेंट भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
बीमा सखी योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
अगर कोई महिला बीमा सखी योजना के तहत एजेंट बनना चाहती है तो उसे आवेदन पत्र के साथ आयु प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ और शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी.