हैदराबाद: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज 51 साल के हो गए हैं. इसके अलावा एक्टर के लिए यह दिन और भी खास है. जी हां, बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने इंडस्ट्री में शानदार 25 साल पूरे कर लिए हैं. अपने अट्रैक्टिव और फिटनेस से सबको दीवाना बनाने वाले इस एक्टर ने भारतीय सिनेमा में सबसे सुपरस्टार एक्टर की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. अपने इस दिन को उन्होंने अपने फैंस और पैप्स के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया है.
ऋतिक रोशन ने एक दिन पहले ही फैंस और मीडिया के साथ 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने की स्पेशल एडवांस स्क्रीनिंग में अपना जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल भी सामने आया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने फैंस के साथ स्टेज भी शेयर किया. वायरल वीडियो में वह 'कहो ना प्यार है' के टाइटल सॉन्ग पर हुक स्टेप करते दिखें है.
Hrithik Roshan celebrating his birthday with fans during KNPH screening.#HappyBirthdayHrithikRoshan pic.twitter.com/BZJBr5ihbb
— Cool Fan Club of H.RO (@CoolFanClubofHR) January 10, 2025
ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपने बर्थडे के साथ 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. 'कहो ना प्यार है' ऋतिक और अमीषा पटेल दोनों के लिए डेब्यू फिल्म रहा है. 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी और यह एक बड़ी सफलता थी. ऋतिक रातोंरात स्टार बन गए और आज भी चमकते रहते हैं. 25 साल बाद आज फिर ऋतिक रोशन की यह फिल्म रिलीज होने वाली है.
Hrithik's entry at KNPH premiere event in Mumbai ❣️😍❤️🤩🎊#HappyBirthdayHrithikRoshan pic.twitter.com/jtkNGmURmR
— Rohit 😇 (@goonerfromind) January 9, 2025
ऋतिक अगली बार 'वॉर 2' में दिखाई देंगे, जो उनकी 2019 की एक्शन थ्रिलर की अगली कड़ी है. उन्होंने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान बताया कि वह फिल्म के लिए एक डांस नंबर की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें साउथ स्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे.