मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चैलहा हाल्ट के पास रेल ट्रैक पर सिमेंटेड बेंच रखने के मामले में कार्रवाई की गई है. बापूधाम रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मुमताज अंसारी, जुम्मन मियां के अलावा एक नाबालिग भी शामिल है.
रेल ट्रैक पर रखा था सीमेंट का बेंच: बापूधाम आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपियों ने बताया कि नशे की हालत में उन्होंने ट्रैक पर स्टेशन के टूटे हुए बेंच और बेंच को फेंका था. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
"मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड में चैलाहां हॉल्ट के पास डाउन रेल ट्रैक पर सिमेंटेड बेंच रखने के मामले में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर दीपक कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में बापूधाम जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय बंजरिया पुलिस ने जांच शुरू की और आरपीएफ को सफलता मिली. आरपीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है."- चंदन पासवान, आरपीएफ पोस्ट कमांडर, बापूधाम
तीन आरोपी में नाबालिग शामिल: गिरफ्तार तीनों लोग चैलहा के सिंघिया हिवन स्थित वार्ड नंबर तीन के रहने वाले हैं. गिरफ्तार नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में आरपीएफ प्रस्तुत करेगी. वहीं दो आरोपी मुमताज अंसारी और जुम्मन मियां को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड में चैलहा हाल्ट के पास मंगलवार की रात आनंद विहार से लौट रही डाउन 14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई थी. असामाजिक तत्वों ने डाउन रेल ट्रैक पर सिमेंटेड बेंच रख दिया था. जिससे डाउन चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई.
आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार: घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस घटना के सामने आने के बाद जीआरपी, आरपीएफ के अलावा स्थानीय जिला पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान एक नाबालिग समेत तीन लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पूछताछ के बाद इस घटना में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
- मोतिहारी में सत्याग्रह एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगी आग, बाल-बाल बचे पैसेंजर
- मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर ननद-भाभी की मौत, बाजार से सामान खरीदकर लौटने के दौरान हुआ हादसा
- बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, टूटी पटरी से गुजरने वाली थी कोलकता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस
- हो क्या गया है..! बक्सर में 24 घंटे के अंदर ट्रेन से कटकर 3 की मौत