ETV Bharat / state

'कर्पूरी ठाकुर बहाना, अति पिछड़ा वोट निशाना', मिथिलांचल एवं तिरहुत को साधने का तेजस्वी प्लान समझिए - KARPURI THAKUR DEATH ANNIVERSARY

कर्पूरी ठाकुर का परिवार अभी एनडीए के साथ है. पुत्र जेडीयू से केंद्र में मंत्री हैं. महागठबंधन खासकर आरजेडी में इसको लेकर बेचैनी है.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2025, 10:17 PM IST

पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि हर वर्ष 17 फरवरी को मनाई जाती है. इस बार कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि है. इस वर्ष आरजेडी उनकी पुण्यतिथि पटना के बाहर सीतामढ़ी के सोनबरसा में मनाने की तैयारी कर रही है. सवाल उठता है कि क्या भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के बहाने आरजेडी विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ा कार्ड का पासा फेंक रही है. क्या अपने पुराने राजनीतिक गढ़ में फिर से अपने जनाधार को मजबूत करने का प्रयास है?

''लोकसभा चुनाव से पहले जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया तब से बिहार में उनके नाम को लेकर राजनीति की बेचैनी बढ़ गई है. कर्पूरी ठाकुर के नाम पर पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वोट बैंक का ध्रुवीकरण हो, यही कारण है कि सोनबरसा हो या मिथिलांचल का इलाका में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. तिरहुत एवं मिथिलांचल में पिछले 10 वर्षों में आरजेडी की पकड़ बहुत कमजोर हो गई है.''- सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

RJD की तैयारी : इसी वर्ष बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. NDA अपने सभी घटक दलों के साथ सभी जिला में सम्मेलन कर रहा है. आरजेडी भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए "कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा" में निकले हैं.

विरासत के बहाने सियासत : बिहार की राजनीति के सभी समाजवादी नेता अपने आपको जन-नायक कर्पूरी ठाकुर का असली वारिस बताते रहे हैं. कई मौकों पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद को कर्पूरी ठाकुर का असली वारिस बता चुके हैं. लालू प्रसाद कई सार्वजनिक मंचों से बता चुके हैं कि कर्पूरी ठाकुर ने अपना अंतिम सांस उनकी गोद में लिया था.

''गांधी और अंबेडकर को छोड़ दें तो राजनीतिक तौर पर से दो नाम बिहार में बहुत प्रचलित हैं, एक जेपी और दूसरा कर्पूरी ठाकुर. जो भी आज के नेता राज्य संभाल रहे हैं जो चर्चा में हैं, वह सभी कर्पूरी या जेपी की विरासत को ही राजनीतिक विरासत के तौर पर देखते हैं. ऐसे में बिहार में पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के वोट बैंक को एकजुट करने के लिए फिर से उनके नाम पर सियासत शुरू हो गई है.''- सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

सोनबरसा से कर्पूरी का संबंध : आरजेडी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि इस वर्ष सीतामढ़ी के सोनबरसा में मनाने की तैयारी कर रही है. जननायक कर्पूरी ठाकुर की अंतिम कर्मभूमि सीतामढ़ी की सोनबरसा की धरती रही. 1985 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कर्पूरी ठाकुर ने सीतामढ़ी के सोनबरसा विधानसभा (अब परिहार) से चुनाव लड़ने का फैसला किया था. 1985 में हुए विधानसभा में कर्पूरी ठाकुर सोनवर्षा विधानसभा से जीत दर्ज की थी. यह चुनाव उनके जीवन का अंतिम चुनाव था. विधायक रहते 17 फरवरी 1988 को कर्पूरी ठाकुर का निधन हो गया था.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

फुलपरास से भी रहा है संबंध : इससे पहले आरजेडी 24 जनवरी को उनकी 101 वीं जयंती मधुबनी के फुलपरास में मनाया था. फुलपरास से जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुराना संबंध रहा है, 1977 में बिहार में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ था. लोकसभा के सदस्य रहने के बावजूद कर्पूरी ठाकुर को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा के सदस्य बनने के लिए फुलपरास से ही उपचुनाव लड़ा था. देवेंद्र प्रसाद यादव ने उनके लिए इस्तीफा दिया था.

आरजेडी का अति पिछड़ा वोट पर नजर : विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी अभी से पिछड़ा और अतिपिछड़ा वोट को साधने की तैयारी में जुट गई है. यही कारण है कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती और पुण्यतिथि के बहाने अति पिछड़ा वोट को अपने पाले में लाने की तैयारी में आरजेडी जुटी हुई है.

आबादी का 63% हिस्सा : बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग जदयू का वोटबैंक माना जाता है. 2023 को जारी बिहार सरकार की बिहार जाति-आधारित सर्वेक्षण 2022 रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की 13.07 करोड़ आबादी में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की हिस्सेदारी 36.01 प्रतिशत है. ओबीसी, ईबीसी मिलकर बिहार की कुल आबादी का 63% हिस्सा है. यही कारण है कि आरजेडी की नजर इस वोट बैंक पर है.

लोकसभा में पिछड़ा/अतिपिछड़ा कार्ड : 2024 लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया. बिहार की 40 लोकसभा सीट में आरजेडी ने आधे दर्जन से अधिक कुशवाहा उम्मीदवार अपने गठबंधन से दिया था. आरजेडी से अपने हिस्से की 23 सीट में 8 सीट यादव, 3 कुशवाहा, 3 अतिपिछड़ा, 3 सीट पर दलित, 1 पर वैश्य, दो सीट पर अल्पसंख्यक और दो सीट पर सवर्ण उम्मीदवारों को खड़ा किया था.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

पुराने गढ़ को साधने का प्रयास : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती और पुण्यतिथि के बहाने राष्ट्रीय जनता दल अपने पुराने राजनीतिक गढ़ को फिर से मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है. मिथिलांचल एवं तिरहुत क्षेत्र कभी आरजेडी के व्यापक प्रभाव होता था. 1990 के 2000 तक यह क्षेत्र राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ हुआ करता था. अधिकांश सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का कब्जा रहता था.

2005 के बाद इन इन इलाकों में जदयू और बीजेपी का प्रभाव बढ़ने लगा. पिछले 2 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन का प्रदर्शन यहां बहुत अच्छा नहीं रहा. तिरहुत और मिथिलांचल में आरजेडी का लोकसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुल सका. पाटलिपुत्र, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं बक्सर को छोड़कर आरजेडी किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी. उत्तर बिहार के 22 लोकसभा सीट में 19 सीटों पर एनडीए का कब्जा हुआ.

वहीं अगर 2020 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उत्तर बिहार की 135 सीट में 100 सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत हुई. 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम के हिसाब से देखा जाए तो 40 में से 30 सीट पर एनडीए की जीत हुई. विधानसभा वाइज देखा जाए तो 170 से अधिक सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आगे रहे.

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल इन इलाकों के अति पिछड़ा वोट को अपने पहले में लाने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव ने अपने "कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा" की शुरुआत भी मिथिलांचल से ही की थी.

''पूरे बिहार में शाहाबाद को छोड़ दें तो अनेक इलाकों में आरजेडी की राजनीतिक पकड़ कमजोर हुई है. मिथिला और तिरहुत का क्षेत्र कभी आरजेडी का गढ़ हुआ करता था. राष्ट्रीय जनता दल एक बार फिर से 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले कर्पूरी ठाकुर के नाम के सहारे पूरी ताकत लगाकर संगठित करने का प्रयास कर रही है. राजनीतिक तौर पर उसे इलाके में फिर से अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए यह आरजेडी की रणनीति है.''- सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

कर्पूरी के संदेश को पहुंचाना लक्ष्य : आरजेडी के प्रदेश महासचिव और विधायक रणविजय साहू का कहना है कि पहली बार किसी राजनीतिक दल ने कर्पूरी ठाकुर की कर्मस्थली पर जन्मतिथि और पुण्यतिथि मनाने का फैसला किया. यह ऐतिहासिक फैसला है और राष्ट्रीय जनता दल की बुनियाद और स्थापना जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारों से हुआ.

''1990 के बाद लालू प्रसाद यादव ने बिहार के वंचित आबादी को बोलने का अधिकार दिया. तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन पिछड़ा एवं अति पिछड़ों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाने का काम किया. जिसको एनडीए के लोगों ने छीनने का काम किया. संदेश लेकर वह उन लोगों के बीच जा रहे हैं.''- रणविजय साहू, विधायक सह प्रदेश महासचिव, राजद

BJP का RJD पर तंज : आरजेडी द्वारा कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाने पर बीजेपी तंज कस रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह का मानना है कि जब तक कर्पूरी ठाकुर जिंदा थे तब तक लालू प्रसाद यादव उनका विरोध करते रहे. कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक राह में लालू प्रसाद ने रोड़ा अटकाने का काम किया. भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को जब भारत रत्न से सम्मानित किया इसके बाद आरजेडी को उनकी याद आने लगी है.

''लालू प्रसाद अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए व्याकुल हो गए हैं. यही कारण है कि अति पिछड़ा वोट को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. यह लोग शिकारी हैं और लोगों को अपने पाले में लाने के लिए जाल बिछाते रहते हैं. हकीकत यही है कि पिछड़ों एवं अति पिछड़ों को सबसे ज्यादा यदि किसी ने ठगा है, बेरोजगार किया है, तो वह आरजेडी है.''- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें :-

कर्पूरी जयंती पर प्रशांत किशोर ने चला नया दांव, अतिपिछड़ा वोटबैंक के लिए दलों में मची खींचतान

'सामाजिक न्याय के मसीहा थे कर्पूरी ठाकुर', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया याद

पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि हर वर्ष 17 फरवरी को मनाई जाती है. इस बार कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि है. इस वर्ष आरजेडी उनकी पुण्यतिथि पटना के बाहर सीतामढ़ी के सोनबरसा में मनाने की तैयारी कर रही है. सवाल उठता है कि क्या भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के बहाने आरजेडी विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ा कार्ड का पासा फेंक रही है. क्या अपने पुराने राजनीतिक गढ़ में फिर से अपने जनाधार को मजबूत करने का प्रयास है?

''लोकसभा चुनाव से पहले जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया तब से बिहार में उनके नाम को लेकर राजनीति की बेचैनी बढ़ गई है. कर्पूरी ठाकुर के नाम पर पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वोट बैंक का ध्रुवीकरण हो, यही कारण है कि सोनबरसा हो या मिथिलांचल का इलाका में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. तिरहुत एवं मिथिलांचल में पिछले 10 वर्षों में आरजेडी की पकड़ बहुत कमजोर हो गई है.''- सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

RJD की तैयारी : इसी वर्ष बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. NDA अपने सभी घटक दलों के साथ सभी जिला में सम्मेलन कर रहा है. आरजेडी भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए "कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा" में निकले हैं.

विरासत के बहाने सियासत : बिहार की राजनीति के सभी समाजवादी नेता अपने आपको जन-नायक कर्पूरी ठाकुर का असली वारिस बताते रहे हैं. कई मौकों पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद को कर्पूरी ठाकुर का असली वारिस बता चुके हैं. लालू प्रसाद कई सार्वजनिक मंचों से बता चुके हैं कि कर्पूरी ठाकुर ने अपना अंतिम सांस उनकी गोद में लिया था.

''गांधी और अंबेडकर को छोड़ दें तो राजनीतिक तौर पर से दो नाम बिहार में बहुत प्रचलित हैं, एक जेपी और दूसरा कर्पूरी ठाकुर. जो भी आज के नेता राज्य संभाल रहे हैं जो चर्चा में हैं, वह सभी कर्पूरी या जेपी की विरासत को ही राजनीतिक विरासत के तौर पर देखते हैं. ऐसे में बिहार में पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के वोट बैंक को एकजुट करने के लिए फिर से उनके नाम पर सियासत शुरू हो गई है.''- सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

सोनबरसा से कर्पूरी का संबंध : आरजेडी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि इस वर्ष सीतामढ़ी के सोनबरसा में मनाने की तैयारी कर रही है. जननायक कर्पूरी ठाकुर की अंतिम कर्मभूमि सीतामढ़ी की सोनबरसा की धरती रही. 1985 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कर्पूरी ठाकुर ने सीतामढ़ी के सोनबरसा विधानसभा (अब परिहार) से चुनाव लड़ने का फैसला किया था. 1985 में हुए विधानसभा में कर्पूरी ठाकुर सोनवर्षा विधानसभा से जीत दर्ज की थी. यह चुनाव उनके जीवन का अंतिम चुनाव था. विधायक रहते 17 फरवरी 1988 को कर्पूरी ठाकुर का निधन हो गया था.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

फुलपरास से भी रहा है संबंध : इससे पहले आरजेडी 24 जनवरी को उनकी 101 वीं जयंती मधुबनी के फुलपरास में मनाया था. फुलपरास से जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुराना संबंध रहा है, 1977 में बिहार में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ था. लोकसभा के सदस्य रहने के बावजूद कर्पूरी ठाकुर को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा के सदस्य बनने के लिए फुलपरास से ही उपचुनाव लड़ा था. देवेंद्र प्रसाद यादव ने उनके लिए इस्तीफा दिया था.

आरजेडी का अति पिछड़ा वोट पर नजर : विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी अभी से पिछड़ा और अतिपिछड़ा वोट को साधने की तैयारी में जुट गई है. यही कारण है कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती और पुण्यतिथि के बहाने अति पिछड़ा वोट को अपने पाले में लाने की तैयारी में आरजेडी जुटी हुई है.

आबादी का 63% हिस्सा : बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग जदयू का वोटबैंक माना जाता है. 2023 को जारी बिहार सरकार की बिहार जाति-आधारित सर्वेक्षण 2022 रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की 13.07 करोड़ आबादी में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की हिस्सेदारी 36.01 प्रतिशत है. ओबीसी, ईबीसी मिलकर बिहार की कुल आबादी का 63% हिस्सा है. यही कारण है कि आरजेडी की नजर इस वोट बैंक पर है.

लोकसभा में पिछड़ा/अतिपिछड़ा कार्ड : 2024 लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया. बिहार की 40 लोकसभा सीट में आरजेडी ने आधे दर्जन से अधिक कुशवाहा उम्मीदवार अपने गठबंधन से दिया था. आरजेडी से अपने हिस्से की 23 सीट में 8 सीट यादव, 3 कुशवाहा, 3 अतिपिछड़ा, 3 सीट पर दलित, 1 पर वैश्य, दो सीट पर अल्पसंख्यक और दो सीट पर सवर्ण उम्मीदवारों को खड़ा किया था.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

पुराने गढ़ को साधने का प्रयास : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती और पुण्यतिथि के बहाने राष्ट्रीय जनता दल अपने पुराने राजनीतिक गढ़ को फिर से मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है. मिथिलांचल एवं तिरहुत क्षेत्र कभी आरजेडी के व्यापक प्रभाव होता था. 1990 के 2000 तक यह क्षेत्र राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ हुआ करता था. अधिकांश सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का कब्जा रहता था.

2005 के बाद इन इन इलाकों में जदयू और बीजेपी का प्रभाव बढ़ने लगा. पिछले 2 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन का प्रदर्शन यहां बहुत अच्छा नहीं रहा. तिरहुत और मिथिलांचल में आरजेडी का लोकसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुल सका. पाटलिपुत्र, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं बक्सर को छोड़कर आरजेडी किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी. उत्तर बिहार के 22 लोकसभा सीट में 19 सीटों पर एनडीए का कब्जा हुआ.

वहीं अगर 2020 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उत्तर बिहार की 135 सीट में 100 सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत हुई. 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम के हिसाब से देखा जाए तो 40 में से 30 सीट पर एनडीए की जीत हुई. विधानसभा वाइज देखा जाए तो 170 से अधिक सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आगे रहे.

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल इन इलाकों के अति पिछड़ा वोट को अपने पहले में लाने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव ने अपने "कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा" की शुरुआत भी मिथिलांचल से ही की थी.

''पूरे बिहार में शाहाबाद को छोड़ दें तो अनेक इलाकों में आरजेडी की राजनीतिक पकड़ कमजोर हुई है. मिथिला और तिरहुत का क्षेत्र कभी आरजेडी का गढ़ हुआ करता था. राष्ट्रीय जनता दल एक बार फिर से 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले कर्पूरी ठाकुर के नाम के सहारे पूरी ताकत लगाकर संगठित करने का प्रयास कर रही है. राजनीतिक तौर पर उसे इलाके में फिर से अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए यह आरजेडी की रणनीति है.''- सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

कर्पूरी के संदेश को पहुंचाना लक्ष्य : आरजेडी के प्रदेश महासचिव और विधायक रणविजय साहू का कहना है कि पहली बार किसी राजनीतिक दल ने कर्पूरी ठाकुर की कर्मस्थली पर जन्मतिथि और पुण्यतिथि मनाने का फैसला किया. यह ऐतिहासिक फैसला है और राष्ट्रीय जनता दल की बुनियाद और स्थापना जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारों से हुआ.

''1990 के बाद लालू प्रसाद यादव ने बिहार के वंचित आबादी को बोलने का अधिकार दिया. तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन पिछड़ा एवं अति पिछड़ों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाने का काम किया. जिसको एनडीए के लोगों ने छीनने का काम किया. संदेश लेकर वह उन लोगों के बीच जा रहे हैं.''- रणविजय साहू, विधायक सह प्रदेश महासचिव, राजद

BJP का RJD पर तंज : आरजेडी द्वारा कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाने पर बीजेपी तंज कस रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह का मानना है कि जब तक कर्पूरी ठाकुर जिंदा थे तब तक लालू प्रसाद यादव उनका विरोध करते रहे. कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक राह में लालू प्रसाद ने रोड़ा अटकाने का काम किया. भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को जब भारत रत्न से सम्मानित किया इसके बाद आरजेडी को उनकी याद आने लगी है.

''लालू प्रसाद अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए व्याकुल हो गए हैं. यही कारण है कि अति पिछड़ा वोट को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. यह लोग शिकारी हैं और लोगों को अपने पाले में लाने के लिए जाल बिछाते रहते हैं. हकीकत यही है कि पिछड़ों एवं अति पिछड़ों को सबसे ज्यादा यदि किसी ने ठगा है, बेरोजगार किया है, तो वह आरजेडी है.''- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें :-

कर्पूरी जयंती पर प्रशांत किशोर ने चला नया दांव, अतिपिछड़ा वोटबैंक के लिए दलों में मची खींचतान

'सामाजिक न्याय के मसीहा थे कर्पूरी ठाकुर', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया याद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.