बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में जमीन विवाद में खूनी खेल, पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या - Murder In Bhojpur - MURDER IN BHOJPUR

Firing In Bhojpur: भोजपुर में जमीन विवाद में एक परिवार के लोगों की हत्या कर दी गई है. फसल काट रहे पिता-पुत्र को बदमाशों ने 2 कट्ठा जमीन के लिए गोली मार दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में जमीन विवाद
भोजपुर में जमीन विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:25 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में जमीन विवाद को लेकर डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है. महज 2 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर दर्जनों की संख्या में आए हथियार बंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. खेत में फसल काट रहे परिवार के दो सदस्यों की गोली लगने से मौत हो गई है. दोनों की पहचान 65 वर्षीय रामाधार सिंह और उनके 45 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

काफी दिन से चल रहा था विवाद:मृतक रामाधार सिंह करीब दो महीने पहले एक हत्या के मुकदमे में जेल से छुटकर बाहर आया हुआ था. जहां इस बीच आज उसकी भी हत्या हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार और स्थानीय थाना पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रघुनीपुर गांव में रामाधार सिंह और उनके गांव के नामजद लोगों के बीच काफी दिन से दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था.

एक शख्स की मौके पर हुई मौत:इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट और हत्या की भी घटना हुई है. वहीं आज जब रामाधार सिंह अपनी पत्नी बेटों के साथ खेत में लगे गेहूं की फसल काट रहा था. तभी गांव के दर्जनभर नामजद बदमाश हथियार लेकर वहां पहुंच गए और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गेहूं काट रहे लोगों ने किसी तरह भागकर वहां से जान बचाई. हालांकि तब तक अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली रामाधार सिंह और उनके मंझीले बेटे मुकेश कुमार को लग गई. इसमें रामाधार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

2 कट्ठा जमीन का विवाद:गोली से घायल मुकेश कुमार को परिजन जब इलाज के लिए अस्पताल ला जा रहे थे तभी उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक के बेटे योगेश कुमार ने बताया कि 2 कट्ठा जमीन का विवाद गांव के नामजद लोगों से काफी दिन से चल रहा था. इसी विवाद को लेकर जब आज पूरा परिवार खेत में लगे गेहूं की फसल को काट रहा था, तभी एक दर्जन से ज्यादा लोग हथियार लेकर वहां पहुंचे और हम लोग ऊपर फायरिंग करने लगे.

"खेत में गेंहू काटने के दौरान बदमाशों ने जमकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से मेरे पिता रामाधार सिंह और मेरे भाई मुकेश कुमार की मौत हो गई है."-योगेश कुमार,मृतक का बेटा

गोली लगने से दो लोगों की मौत:जबकि दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि रघुनीपुर गांव में पूर्व के विवाद और जमीन को लेकर गोलीबारी हुई है. जहां पुलिस के जाने पर पता चला कि इस घटना में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

"फिलहाल पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है, साथ ही इस खुनी वारदात में शामिल सभी आरोपियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है."-परिचय कुमार, एसडीपीओ आरा सदर

पढ़ें-Firing In Bhojpur: जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details