बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में महज आधा बीघा जमीन के लिए एक शख्स ने पूरे परिवार के साथ मिलकर पिता और छोटे भाई की पत्नी पर कर दिया जानलेवा हमला. जिसमें लाठी-डंडों से पीट पीटकर न सिर्फ अपने सगे छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया बल्कि अपने पिता को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बता दें कि, मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के बिहुरा गांव के रहने वाले मोल्हे ने अपनी जमीन का बंटवारा अपने दोनों बेटों मंशाराम और राममूर्ति को कर दिया था. सिर्फ एक बीघा खेत अपने पास रखा था ताकि उसके जीवन यापन के लिए कोई दिक्कत न हो. लेकिन बड़ा बेटा मंशाराम चाहता था कि पिता अपने पास वाली एक बीघा जमीन का भी बंटवारा कर दे. इसके लिए वह पिता पर अक्सर दबाव भी बनाता था लेकिन छोटा बेटा राममूर्ति नहीं चाहता था कि बंटवारा हो.