उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आधा बीघा जमीन के लिए पिता और बहू पर लाठी-डंडों से हमला, भाई की पत्नी की मौत - MURDER FOR LAND IN BARABANKI

जमीन के टुकड़े के लिए बहा अपनों का खून, पूरे परिवार के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Etv Bharat
जमीन के टुकड़े के लिए मर्डर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 5:22 PM IST

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में महज आधा बीघा जमीन के लिए एक शख्स ने पूरे परिवार के साथ मिलकर पिता और छोटे भाई की पत्नी पर कर दिया जानलेवा हमला. जिसमें लाठी-डंडों से पीट पीटकर न सिर्फ अपने सगे छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया बल्कि अपने पिता को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बता दें कि, मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के बिहुरा गांव के रहने वाले मोल्हे ने अपनी जमीन का बंटवारा अपने दोनों बेटों मंशाराम और राममूर्ति को कर दिया था. सिर्फ एक बीघा खेत अपने पास रखा था ताकि उसके जीवन यापन के लिए कोई दिक्कत न हो. लेकिन बड़ा बेटा मंशाराम चाहता था कि पिता अपने पास वाली एक बीघा जमीन का भी बंटवारा कर दे. इसके लिए वह पिता पर अक्सर दबाव भी बनाता था लेकिन छोटा बेटा राममूर्ति नहीं चाहता था कि बंटवारा हो.

मृतक के पति राममूर्ति की ओर से आरोप लगाया गया है कि, जमीन को लेकर ही शनिवार की रात में मंशाराम ने अपने पुत्रों राहुल,रामू, श्यामू और अपनी पत्नी और दो सालों के साथ मिलकर पिता मोल्हे और छोटे भाई के परिवार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. इस मारपीट में राममूर्ति की पत्नी लीलावती को गहरी चोटें आई और वह जमीन पर गिर गई. आनन फानन में घायल लीलावती को सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कुल सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी की हत्या का यूपी कनेक्शन; 3 शूटरों में से 2 बहराइच के निकले, मां बोली- बेटे तो कमाने गए थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details