पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि मृतक की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, उसकी पत्नी और बहन गंभीर रूप से घायल है. दोनों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डंपर ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर रामगंज के पास डंपर ने एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंद दिया, जिसमें बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, पूर्णिया में पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा दो और लोग का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान 61 वर्षीय सुशील सरकार के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश में शिक्षक था.
बहन के यहां घूमने आया था:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि सुशील सरकार अपने पूरे परिवार के साथ अपनी बहन के यहां पश्चिम बंगाल के कानकी में 1 अप्रैल को घूमने आया था. वह अपने पूरे परिवार एवं बहन के साथ घर से घूमने के लिए निकला था.