चित्तौड़गढ़ :शहर के चामटी खेड़ा में रहने वाले राजेश गुर्जर की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. जांच में पाया ग या कि युवक की मौत सड़क हादसे में नहीं, बल्कि बीमा राशि उठाने के लिए उसके पिता और भाई ने मिलकर उसकी हत्या की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद रेवलिया-मानपुरा थाना भदेसर के बीच हत्या को हादसे का रूप दिया गया था. भदेसर पुलिस ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 27 दिसंबर को मांदल्दा हाल चामटी खेड़ा निवासी मयंक गुर्जर ने रास्ते में अचानक किसी जानवर के आ जाने से भाई की एक्सीडेंट में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिता चंपालाल के साथ राजेश बाइक से आ रहा था. इस दौरान रास्ते में अचानक एक जानवर आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गया. इसमें दोनों ही पिता पुत्र घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां राजेश को जिला चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, चंपालाल को भर्ती किया गया. घटनाक्रम के बाद से ही मामला संदिग्ध लग रहा था.