उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध धर्मांतरण में 16 लोगों को सजा; फतेहपुर की इस महिला टीचर की वजह से मास्टरमाइंड उमर गौतम की जिंदगी कटेगी जेल में - Maulana Omar Gautam - MAULANA OMAR GAUTAM

अवैध धर्मांतरण मामले में मूलरूप से फतेहपुर निवासी मौलाना उमर गौतम समेत कई दोषियों को सजा सुनाई गई है. उमर गौतम को जिंदगी भर के लिए सलाखों के पीछे भेजने में यहां की रहने वाली शिक्षिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

मौलाना उमर गौतम और शिकायतकर्ता.
मौलाना उमर गौतम और शिकायतकर्ता. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 6:37 PM IST

फतेहपुरः अवैध धर्मांतरण मामले में एनआईए एटीएस स्पेशल कोर्ट ने मूलरूप से जिले के रहने वाला मौलाना उमर गौतम समेत 16 लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है. इन दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने में जिले की रहने वाली पूर्व शिक्षिका ने अहम निभाई थी. 2021 में फतेहपुर के लखनऊ बाईपास स्थित नुरुल हुदा स्कूल में उमर गौतम का आना-जाना था, जहां धर्म विशेष को लेकर जमकर बयानबाजी होती थी. इस संबंध में स्कूल की महिला शिक्षिका कल्पना सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद बड़े पैमाने पर किए जा रहे धर्मांतरण का पर्दा उठा था और एनआईए और एटीएस ने पूरे देश में छापेमारी कर गिरफ्तारियां की थी.

उमर गौतम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली शिक्षिका से जानिए पूरी कहानी. (VIDEO CREDIT: ETV Bharat)
कल्पना सिंह की शिकायत के आधार पर थरियांव थाना क्षेत्र के पंथुवा गांव निवासी मौलाना उमर गौतम, स्कूल के प्रबंधक मौलाना उमर शरीफ हमाजरी और उनके बेटे मोहम्मद उमैर शरीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. सदर पुलिस ने यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम और जान से मारने की धमकी देने के साथ उमर गौतम की संस्था 'इस्लामी दवा सेंटर' को विदेश से फंडिंग मिलने की भी आशंका जताई गई थी. बता दें कि मौलाना उमर गौतम पहले हिंदू था, जो बाद में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. इसके बाद बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करने का रैकेट चलाने लगा था.

नुरुल हुदा स्कूल की महिला शिक्षिका कल्पना सिंह कहना है कि 2021 में फतेहपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. स्कूल में छात्रों के बीच धार्मिक बयानबाजी की जा रही थी और धर्म विशेष को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने दावा किया कि छात्रों और अन्य स्टाफ को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. कल्पना सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौलाना उमर गौतम, स्कूल के प्रबंधक मौलाना उमर शरीफ हमाजरी और उनके बेटे मोहम्मद उमैर शरीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. यह मामला तब और गंभीर हो गया, जब जांच में पाया गया कि उमर गौतम अक्सर इस स्कूल में आता-जाता था और कथित रूप से धर्म परिवर्तन से जुड़े भाषण देता था.

इसे भी पढ़ें-धर्म परिवर्तन के मास्टरमाइंड मौलाना उमर गौतम समेत 12 को उम्रकैद, 4 दोषियों को 10-10 साल की सजा

Last Updated : Sep 11, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details