मसौढ़ी में झमाझम बारिश (ETV Bharat) मसौढ़ी: बिहार में पिछले एक महीने से लोग लगातार मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए रविवार की सुबह खुशी की लहर लेकर आया है. जहां पर सुबह से ही झमाझम बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है. इन दोनों आद्रा नक्षत्र चल रहा है जहां पर किसानों के लिए यह मौसम काफी महत्वपूर्ण है, धान की रोपनी के लिए यह मौसम अहम माना जाता है.
मसौढ़ी में मॉनसून की बारिश: पिछले कई दिनों से पटना के आसपास इलाकों में बारिश हो रही थी, लेकिन मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन जैसे प्रखंड क्षेत्र में बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी थी. जिसको लेकर इस भीषण भरी गर्मी में धान का बिचड़ा बचना मुश्किल हो रहा था, लेकिन रविवार की सुबह झमाझम बारिश से किसानों को चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
मसौढ़ी में बारिश (ETV Bharat) खेतों में उतरे किसान : किसान खेतों की ओर चल पड़े हैं ट्रैक्टर लेकर खेतों की जुताई कर रहे हैं, माना जा रहा है कि कल से सभी किसान अपने खेतों में धान की रोपनी प्रारंभ कर देंगे. मसौढी के जगपुरा गांव के सीताराम सिंह ने कहा कि ''भगवान इंद्रदेव से प्रार्थना करेंगे की अच्छी बारिश दे ताकि धान की बंपर पैदावार हो पूरे मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो तकरीबन 3000 से अधिक हेक्टेयर में धान की बंपर पैदावार होती है.''
''रविवार की सुबह बारिश हम लोग के लिए बहुत ही खुशी वाली बारिश है, क्योंकि लंबे अरसे से हम लोग इंतजार कर रहे थे एक बूंद पानी नहीं पड़ रहा था. हम लोगों के खेतों में धान का बीज बचना मुश्किल हो रहा था ऐसे में अब कल से खेतों में रोपनी शुरू करेंगे.''- सीताराम सिंह, किसान
ये भी पढ़ें-बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गिरेगी बिजली, पढ़ लें मौसम विभाग की चेतावनी - Monsoon In Bihar