गौरेला पेंड्रा मरवाही: धान खरीदी केंद्रों पर पहुंचे किसान धान बेचने के लिए परेशान हैं. घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद उनके धान की तुलाई हो पा रही है. किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र तक उनकी गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है. किसानों का कहना है कि जिन बोरों में धान रखा गया है उनकी सिलाई का काम अबतक पूरा नहीं हुआ है. बोरों की स्टेकिंग भी नहीं हुई है. किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र के प्रभारियों की लापरवाही का नतीजा उनको भुगतना पड़ रहा है.
धान खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था: कुछ किसानों का आरोप है कि पुराने धान को भी खरीदी केंद्रों पर खपाया जा रहा है. जीपीएम में किसानों से धान खरीदी के लिए कुल 20 केंद्र बनाए गए हैं. किसानों का कहना है कि ज्यादातर खरीदी केंद्रों पर किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि सुबह 8 बजे किसान धान लेकर आता है पर रात 8 बजे तक धान बेचकर नहीं जा पाता.
बड़ी मुश्किल से धान लेकर हम खरीदी केंद्र के भीतर तक पहुंचे हैं. यहां की व्यवस्था काफी खराब है. पूरे दिन से मैं यहां खड़ा हूं. अभी तक धान नहीं लिया जा सका है. खाना तक नहीं नसीब हुआ. :विकास कुमार, किसान