बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धान काटने के विवाद में किसान की हत्या, दो पुत्रों पर जानलेवा हमला - FARMER MURDERED

पहले धान काटने को लेकर विवाद में किसान की हत्या कर दी गई. मृतक के दो बेटे पर भी जानलेवा हमला किया गया है.

औरंगाबाद में मारपीट में घायल किसान का पुत्र
औरंगाबाद में मारपीट में घायल किसान का पुत्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2024, 12:16 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में हार्वेस्टर से धान कटवाने को लेकर में विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई. इस घटना में उनके दो पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव की है. मृतक किसान की पहचान 65 वर्षीय किसान राम लखन पांडे के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

औरंगाबाद में किसान की हत्या: दरअसल, खेत में हार्वेस्टर से धान कटाई हो रही थी. उसी दौरान उसी गांव के चितरंजन पांडे, विद्याभूषण पांडे, गुड्डू पांडे, मनोज पांडे और सुरेंद्र पांडे लाठी-डंडे और रॉड लेकर आए और मारपीट करने लगे. अपराधियों द्वारा किए गए अचानक हमले से राम लखन पांडेय की मौत हो गयी. जबकि उनके दो पुत्र नितेश पांडे और मनीष पांडे घायल हो चुके हैं. दोनों घायलों का इलाज सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में कराया जा रहा है.

किसान की हत्या के बाद आसपास के ग्रामीण (ETV Bharat)

"खेत में हार्वेस्टर मशीन से धान काटा जा रहा था. इसी दौरान गांव के कुछ ग्रामीण राम लखन पांडे एवं उनके परिवार के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान राम लखन पांडे की मौत हो गई. वहीं दो पुत्र नितेश पांडेय और मनीष पांडेय घायल हो गए हैं. मारपीट के दौरान अपराधी भाग निकले."-कुमार सौरभ, बारुण थाना प्रभारी

धान की कटाई को लेकर मारपीट:घायल नितेश पांडेय ने बताया कि धुरिया गांव निवासी चितरंजन पांडे के किसी रिश्तेदार का हार्वेस्टर था. वह मेरे खेत में धान की कटाई कर रहा था. यही बात चितरंजन पांडे को नागवार गुजरी कि उनके रिश्तेदार का हार्वेस्टर है और उनके खेत की धान की कटाई ना करके रामलखन पांडे के धान की कटाई कर रहा है. इसी बात को लेकर मेरे खेत में जाकर हार्वेस्टर निकलवा कर अपने खेत में ले जाने लगे.

लाठी-डंडे और रॉड से हमला:नितेश ने बताया कि पिता रामलखन पांडे ने इसका विरोध किया. इसके बाद गुस्से में चितरंजन पांडे और अन्य आरोपी दोपहर में फिर से खेत पर पहुंचे और अचानक पिता पर लाठी डंडों और रॉड से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में राम लखन पांडे की मौत हो गई. जब हमलोग पहुंचे तो हमलोगों पर भी हमला कर दिया. हमले में मैं और मेरा भाई मनीष पांडे घायल हो हैं. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बन गया है.

ये भी पढ़ें

औरंगाबाद के यात्री शेड में मिला युवती का शव, रोहतास में शादी हुई थी तय, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस

4 कट्ठा जमीन पर कब्जे की जिद में दोनों पक्षों के बुझ गये 'दीपक'...लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हुई थी मारपीट

जीटी रोड के अधूरे निर्माण ने ली दो युवकों जान, पुलिया से नीचे पानी में गिरकर दो बाइक सवार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details