मेरठ: हस्तिनापुर के जंगल में एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह किसान का शव जंगल में मिलने के बाद आसपास के एरिया में सनसनी मच गई. लाश पूरी तरह खून से लथपथ मिली. गले पर गहरा जख्म दिखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटनास्थल हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का गजपुरा जंगल है.
मृतक की पहचान रविशंकर (52) पुत्र त्रिलोकी निवासी, गांव इकवारा के तौर पर हुई है. किसान की लाश उसके गांव से करीब 3 किलोमीटर जंगल में मिली है. पुलिस टीम ने मौके से साक्ष्य कलेक्ट किए हैं. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. हालांकि पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की असल वजह पता चल सकेगी. फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है.
परिजनों ने की गिरफ्तारी की मांग:हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में गांव लुकाधड़ी है. यहीं पास में गजपुरा जंगल है. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ लाश देखी. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रविशंकर सोमवार को खेतों में पानी देने के लिए गया था. तब से वह वापस नहीं लौटा. पूरी रात वह वापस नहीं आया तो सुबह से परिजन उसकी तलाश में लगे. तभी शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों ने कहा कि रवि की हत्या की गई है और जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.
अक्सर ट्यूबवेल पर पानी के लिए जाता था किसान:ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर वह अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल से रात में ही फसलों को पानी दिया करता था. परिजनों ने बताया कि गजपुरा जंगल के पास उनका गेहूं का खेत है, जहां पर वह पानी देने की बात कहकर घर से निकला था. मंगलवार की सुबह लुकाधडी के जंगल में रवि का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला, उसकी गला काटकर हत्या की गई है.
पुलिस ने क्या कहा:एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहली नजर में तो यही लग रहा है कि किसान रवि की गला काटकर हत्या की गई. इसके बाद शव को छिपाने के लिए जंगल में लेजाकर फेंक दिया गया. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रवि की किसी से कोई पुरानी रंजिश तो नहीं?
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह मर्डर कहीं शराब के नशे में तो नहीं हुआ? कई बार ऐसा होता है कि शराब के नशे में बात बिगड़ जाती है और हत्या तक हो जाती है. फिलहाल पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि मृतक ने शराब कंज्यूम किया था या नहीं? ऐसा तो नहीं कि किसी की हत्या प्लानिंग के तहत की गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हर एंगल पर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कानपुर IIT स्टूडेंट आत्महत्या मामला: फूट-फूटकर रोए पिता, बोले- जान नहीं दे सकता हमारा बेटा, वह मेरी ताकत था - KANPUR IIT STUDENT SUICIDE CASE