फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में नोएडा के लोगों को मंझावली पुल के तौर पर बड़ी सौगात मिलने वाली है. 26 जनवरी 2025 को आम जनता के लिए मंझावली पुल को खोल दिया जाएगा. पुल के खुल जाने से जहां फरीदाबाद के लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी. तो वहीं नोएडा से भी लोग फरीदाबाद बड़े आसानी के साथ आ जा सकेंगे. इस पुल के निर्माण से जहां दो जिले ही नहीं बल्कि दो राज्यों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है, इस पर आवाजाही शुरू हो जाने से करीब 1 घंटे का सफर 10 मिनट में किया जा सकेगा और लगभग 25 किलोमीटर का सफर बच जाएगा. मंझावली पुल ग्रेटर फरीदाबाद से नोएडा सेक्टर 37 को जोड़ेगी.
लोगों को मिलेगी सुविधा: इस पुल को एक ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है और राज्य मंत्री राजेश नागर के विधानसभा क्षेत्र में बने इस पुल तिगांव विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि फरीदाबाद का एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इसे पूरा हो जाने से लोग लाखों लोगों को इसकी सुविधा मिलने वाली है. यही वजह है कि राज्य मंत्री राजेश नागर खुद भी अधिकारियों के टच में हैं और 26 जनवरी को जनता को समर्पित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. पुल के निर्माण को लेकर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि 26 जनवरी तक यह पुल पूरी तरह से आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा. राजेश नागर ने उनके निर्माण कार्य का दौरा किया और निर्माण में आ रही देरी के कारणों को जाना.
अंतिम चरण में निर्माण कार्य: उन्होंने अधिकारियों से पता किया कि इसमें कहां क्या दिक्कत आ रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब यह निर्माण अंतिम चरण में है और अगले महीने 26 जनवरी तक आवागमन के लिए दोनों लाइन खोल दी जाएंगी. नोएडा की तरफ उतारने का काम फाइनल स्टेज पर है. राजेश नागर ने कहा कि निर्माण कार्य में कई वजह से देरी हुई है. जिसमें एनजीटी द्वारा समय-समय पर लगाई गई रोक और यमुना में बाढ़ के कारण शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को यह भी कहा है कि यदि ठेकेदार या किसी अन्य की कोई कमी पाई जाए, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.