जहानाबाद :जहानाबाद के युवक शरजील इमाम की चचेरी बहन फरहा निशात ने बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा पास की है. फरहा अब जज बनेंगी और इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. फरहा ने 139 वां रैंक हासिल किया है. फरहा की उपलब्धि के बाद परिवार में जश्न का माहौल है. फरहा की उपलब्धि को परिवार ने केक काटकर सेलिब्रेट किया.
'जो सपना देखा वो सफल हुआ' :वहीं, इस उपलब्धि पर फरहा का कहना है कि उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है. जब से उन्होंने न्यायिक सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी तभी से उनका सपना था कि यह दिन देखे कि वह सफल हुई है, और आज यह दिन सामने है तो खुशी हो रही है.
''प्रीलिम्स क्लियर होने के बाद मेंस के लिए प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की है. 12वीं तक बिहार बोर्ड से ही पढ़ी हूं और उसके बाद लॉ किया.''- फरहा निशात, 139 वां रैंक, बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा
जस्टिस आर भानुमति से मिली प्रेरणा : लॉकडाउन के दौरान जस्टिस आर भानुमति के यहां इंटर्नशिप करने का मौका मिला और फिर इसके बाद 2 साल उनके यहां काम किया. इसी दौरान उन्हें प्रेरणा मिली की न्यायिक सेवा की परीक्षा देखकर जज बनना चाहिए. आज यह उपलब्धि सामने है.
'कानून की बारीकियों को काफी निकट से समझा' : दरअसल, फरहा ने हिदायतुल्लाह नेशनल यूनिवर्सिटी, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वकालत की पढ़ाई (2013-2018) पूरी की. वकालत की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत फरहा ने सर्वोच्च न्यायालय में लॉ क्लर्क सह रिसर्च असिस्टेंट के रूप में योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया और कानून की बारीकियों को काफी निकट से समझा.