बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शरजील इमाम की बहन फरहा निशात बनीं जज, कहा- 'अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगी'

जहानाबाद की फरहा जज बनी हैं. परिवार वाले फूले नहीं समा रहे हैं. फरहा ने बताया कि वह अपने दायित्वों का पूरी करह निर्वहन करेंगीं.

Farah Nishat
जज बनीं फरहा निशात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 4:20 PM IST

जहानाबाद :जहानाबाद के युवक शरजील इमाम की चचेरी बहन फरहा निशात ने बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा पास की है. फरहा अब जज बनेंगी और इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. फरहा ने 139 वां रैंक हासिल किया है. फरहा की उपलब्धि के बाद परिवार में जश्न का माहौल है. फरहा की उपलब्धि को परिवार ने केक काटकर सेलिब्रेट किया.

'जो सपना देखा वो सफल हुआ' :वहीं, इस उपलब्धि पर फरहा का कहना है कि उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है. जब से उन्होंने न्यायिक सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी तभी से उनका सपना था कि यह दिन देखे कि वह सफल हुई है, और आज यह दिन सामने है तो खुशी हो रही है.

परीक्षा पास करने पर खुश दिखीं फरहा (ETV Bharat)

''प्रीलिम्स क्लियर होने के बाद मेंस के लिए प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की है. 12वीं तक बिहार बोर्ड से ही पढ़ी हूं और उसके बाद लॉ किया.''- फरहा निशात, 139 वां रैंक, बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा

जस्टिस आर भानुमति से मिली प्रेरणा : लॉकडाउन के दौरान जस्टिस आर भानुमति के यहां इंटर्नशिप करने का मौका मिला और फिर इसके बाद 2 साल उनके यहां काम किया. इसी दौरान उन्हें प्रेरणा मिली की न्यायिक सेवा की परीक्षा देखकर जज बनना चाहिए. आज यह उपलब्धि सामने है.

केक काटकर खुशी मनाते परिवार वाले. (ETV Bharat)

'कानून की बारीकियों को काफी निकट से समझा' : दरअसल, फरहा ने हिदायतुल्लाह नेशनल यूनिवर्सिटी, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वकालत की पढ़ाई (2013-2018) पूरी की. वकालत की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत फरहा ने सर्वोच्च न्यायालय में लॉ क्लर्क सह रिसर्च असिस्टेंट के रूप में योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया और कानून की बारीकियों को काफी निकट से समझा.

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत : 28 वर्षीय फरहा निशात युवा पीढ़ी विशेषकर आधी आबादी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गईं हैं. फरहा की इस शानदार सफलता पर जहां परिजन प्रसन्न हैं, वहीं स्थानीय निवासी भी फरहा की इस उपलब्धि पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

माता-पिता के साथ फरहा निशात (ETV Bharat)

'अपने दायित्व का निर्वहन करूंगी' : फरहा बताती हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ किताबें पढ़ना, बच्चों को पढ़ाना और सीरियल देखना भी पसंद है. फरहा कहती हैं कि परिजनों की प्रेरणा तथा सेल्फ स्टडी के बल पर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात इंटरव्यू की तैयारी के लिए आंशिक रूप से कुछ संस्थानों की मदद भी ली. वे त्वरित और न्याय की पक्षधर हैं, इस दिशा में काम करने की भरपूर कोशिश करेंगी.

ये भी पढ़ें :-

पिता दिल्ली में मजदूर, बेटा बना जज.. न्यायिक परीक्षा में विशेष कोटे से पाई 4th रैंक

शेखपुरा की रुचि सिन्हा ने बढ़ाया जिले का मान, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता

सारण के लाल ने किया कमाल, 31वां बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 18वां रैंक हासिल कर बने सिविल जज

ABOUT THE AUTHOR

...view details