ETV Bharat / state

बिहार में आज से शिक्षकों का ट्रांसफर होगा शुरू, पहले लिस्ट में इनको प्राथमिकता, दूसरे चरण में पति-पत्नी - BIHAR TEACHER TRANSFER POLICY

बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. चार चरणों में स्थानांतरण किया जाएगा.

Bihar Teacher Transfer Policy
बिहार में आज से शिक्षकों का ट्रांसफर होगा शुरू, (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

पटना: बिहार में शुक्रवार से शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. चार चरणों में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसमें बीमार और दिव्यांगों को पहली प्राथमिकता मिलेगी.

आज से शुरू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया: शिक्षा विभाग को स्थानांतरण के 190332 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिक्षा विभाग ने आवेदन की स्क्रूटनी के लिए 16 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू है और पहले चरण की स्क्रूटनी की लिस्ट आज शाम तक आने का अनुमान है.

चार चरण में आवेदन की स्क्रूटनी: ऐसे में जिन शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए लंबे समय से इंतजार था, उनके इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने जा रही है. स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी चरणबद्ध तरीके से चार चरण में पूरी की जाएगी.

पहले चरण में इन शिक्षकों का स्थानांतरण: : प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा है कि पहले चरण में असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर), गंभीर रुग्णता (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग), दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त, ऑटिज्म / मानसिक दिव्यांगता और विधवा एवं परित्यक्ता के आधार पर स्थानांतरण का आवेदन करने वाले के अभ्यावेदन का निष्पादन होगा.

"इस आधार पर आवेदन करने वाले शिक्षकों की कुल संख्या 11809 है. ऐसे में आज ऐसे ही शिक्षकों के स्थानांतरण की पहली लिस्ट आएगी."- पंकज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक

दूसरे चरण में पति-पत्नी का स्थानांतरण: : दूसरे चरण में पति/पत्नी के पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण का आवेदन करने वालों की स्कूटनी होगी. तीसरे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण शिक्षिका से प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी होगी. चौथे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण पुरूष शिक्षकों से प्राप्त आवेदन की स्कूटनी होगी.

ई शिक्षाकोष पर स्थानांतरण से संबंधित सूचना: शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के निर्देश पर स्क्रूटनी के लिए प्रतिनियुक्ति अधिकारी बिना किसी डाटा ऑपरेटर और अन्य कर्मियों के सहयोग के स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. स्क्रूटनी के बाद स्थानांतरण से संबंधित सूचना ई शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के उपलब्ध कराई जाएगी. मैसेज अथवा डाक के माध्यम से स्थानांतरण की सूचना शिक्षकों को नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

शिक्षकों के लिए खुशखबरी: पति-पत्नी एक ही स्कूल में कर सकेंगे काम, जल्द बनेगी तबादला पॉलिसी - Education Department

बिहार में शिक्षकों के लिए क्या है तबादला नीति, आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी ? हर सवाल का जवाब देती यह रिपोर्ट पढ़ें - Bihar Education Department

पटना: बिहार में शुक्रवार से शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. चार चरणों में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसमें बीमार और दिव्यांगों को पहली प्राथमिकता मिलेगी.

आज से शुरू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया: शिक्षा विभाग को स्थानांतरण के 190332 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिक्षा विभाग ने आवेदन की स्क्रूटनी के लिए 16 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू है और पहले चरण की स्क्रूटनी की लिस्ट आज शाम तक आने का अनुमान है.

चार चरण में आवेदन की स्क्रूटनी: ऐसे में जिन शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए लंबे समय से इंतजार था, उनके इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने जा रही है. स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी चरणबद्ध तरीके से चार चरण में पूरी की जाएगी.

पहले चरण में इन शिक्षकों का स्थानांतरण: : प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा है कि पहले चरण में असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर), गंभीर रुग्णता (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग), दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त, ऑटिज्म / मानसिक दिव्यांगता और विधवा एवं परित्यक्ता के आधार पर स्थानांतरण का आवेदन करने वाले के अभ्यावेदन का निष्पादन होगा.

"इस आधार पर आवेदन करने वाले शिक्षकों की कुल संख्या 11809 है. ऐसे में आज ऐसे ही शिक्षकों के स्थानांतरण की पहली लिस्ट आएगी."- पंकज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक

दूसरे चरण में पति-पत्नी का स्थानांतरण: : दूसरे चरण में पति/पत्नी के पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण का आवेदन करने वालों की स्कूटनी होगी. तीसरे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण शिक्षिका से प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी होगी. चौथे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण पुरूष शिक्षकों से प्राप्त आवेदन की स्कूटनी होगी.

ई शिक्षाकोष पर स्थानांतरण से संबंधित सूचना: शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के निर्देश पर स्क्रूटनी के लिए प्रतिनियुक्ति अधिकारी बिना किसी डाटा ऑपरेटर और अन्य कर्मियों के सहयोग के स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. स्क्रूटनी के बाद स्थानांतरण से संबंधित सूचना ई शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के उपलब्ध कराई जाएगी. मैसेज अथवा डाक के माध्यम से स्थानांतरण की सूचना शिक्षकों को नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

शिक्षकों के लिए खुशखबरी: पति-पत्नी एक ही स्कूल में कर सकेंगे काम, जल्द बनेगी तबादला पॉलिसी - Education Department

बिहार में शिक्षकों के लिए क्या है तबादला नीति, आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी ? हर सवाल का जवाब देती यह रिपोर्ट पढ़ें - Bihar Education Department

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.