कुचामनसिटी.राजस्थानके कुख्यातगैंगस्टर आनंदपाल सिंह एक बार फिर से चर्चाओं में है. आनंदपाल सिंह के 24 जून 2017 को हुए एनकाउंटर को पूरे 7 साल गुजरने के बाद बुधवार को सीबीआई की एसीजेएम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया. कोर्ट ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए एनकाउंटर करने वाले पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इन अधिकारियों की भूमिकाओं पर संदेह जताया है. इसे आनंदपाल सिंह के परिवार ने न्याय की जीत बताया है.
पहले मारपीट, फिर हत्या :आनंदपाल सिंह के भाई मंजीत पाल सिंह का आरोप है कि उनके भाई का एनकाउंटर नहीं किया गया, बल्कि उनकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है. सरेंडर करने का बोलकर इन अधिकारियों ने मिलीभगत कर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया है. आरोप है कि घटना वाले दिन बड़े भाई रूपेंद्र पाल सिंह को पुलिस अपने साथ लेकर गई थी. रूपेंद्र पाल सिंह को आगे करके आनंदपाल सिंह को सरेंडर करने को बोला गया था, लेकिन जैसे ही आनंदपाल सिंह ने सरेंडर किया, तभी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया और उसके साथ मारपीट की. बाद में गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी.