दौसा:जिले के राहुवास थाना क्षेत्र के जगनेर गांव में युवक की कथित हत्या के मामले में शनिवार को दिनभर धरना प्रदर्शन चला. करीब 12 घंटे बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त किया. इस दौरान पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द किया.
हमें शुक्रवार रात सूचना मिली कि घर में एक चोर घुस आया है. ऐसे में मौके पर पुलिस के पहुंचने पर युवक घायल अवस्था में मिला. इसके बाद इलाज के दौरान दौसा जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. युवक के शरीर पर मिले चोट के निशानों की पीएमआर रिपोर्ट के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. :डीएसपी चारुल गुप्ता
पुलिस के अनुसार जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को करीब 12 बजे प्रेमपुरा गांव का रहने वाला लल्लू राम मीणा जगनेर गांव में एक मकान में घुस गया था. परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने युवक लल्लू राम मीणा को चारपाई पर बांध दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलने के बाद जब राहुवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो चारपाई पर बंधे लल्लू राम मीणा को खोलकर राहुवास अस्पताल भिजवाया गया.