राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: चयनित एसआई के परिजनों का धरना, कहा-सीबीआई जांच करवाकर मिले दोषियों को सजा, भर्ती नहीं हो रद्द - DEMAND TO NOT CANCEL SI BHARTI

उप निरीक्षक भर्ती रद्द नहीं करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया.

Demand To Not Cancel SI Bharti
एसआई भर्ती रद्द नहीं करने की मांग (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 7:27 PM IST

जयपुर:राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा और साक्षत्कार में धांधली के खुलासों के बीच भर्ती को रद्द करने और बहाल रखने की बात पर भी विवाद गहरा गया है. एक तरफ एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब चयनित एसआई के परिजनों ने भर्ती रद्द नहीं करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. चयनित एसआई के परिजनों ने शुक्रवार को शहीद स्मारक पर धरना देकर प्रदर्शन किया.

एसआई भर्ती रद्द नहीं करने और सीबीआई जांच की मांग (ETV Bharat Jaipur)

इस प्रदर्शन में कई महिलाएं भी शामिल हुई. हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शनकारियों ने एसआई भर्ती को रद्द नहीं करने की मांग की है. चयनित एसआई के परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों के किए की सजा बेगुनाहों को नहीं मिलनी चाहिए. जिन्होंने गड़बड़ी की उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले, लेकिन जिन्होंने मेहनत से परीक्षा पास की है. उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.

पढ़ें:डोटासरा बोले- एसआई भर्ती पर सरकार जल्दी फैसला ले, सर्कस बंद करे और युवाओं को रोजगार दे

सीबीआई जांच हो, पकड़े जाएं बड़े मगरमच्छ: धरने पर आए एक चयनित एसआई के परिजन गोवर्धन सिंह झाला ने कहा, प्रदेशभर से सभी ट्रेनी एसआई के अभिभावक धरना दे रहे हैं. हमारी एक ही मांग है कि एसआई भर्ती को यथावत रखा जाए. मीडिया और सोशल मीडिया पर एसआई भर्ती को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. हम चाहते हैं कि वास्तविक दोषियों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. सीबीआई जांच करवाकर बड़े मगरमच्छों को पकड़ा जाए. लेकिन मेहनत से जिनका चयन हुआ है. उनके साथ अन्याय नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details