हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के "रिश्ते" की बात की क्या है सच्चाई, जानिए दोनों के परिवार ने क्या कहा ? - Neeraj Chopra Viral Video - NEERAJ CHOPRA VIRAL VIDEO

Family denies news of Manu Bhaker and Neeraj Chopra marriage : क्या ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के रिश्ते की बात चल रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर अफवाहों का बाज़ार उस वक्त गर्म हुआ जब मनु भाकर और उनकी मां सुमेधा भाकर का नीरज चोपड़ा से मिलने का वीडियो सामने आया. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं हैं क्योंकि दोनों के परिवारों ने इस ख़बर का पूरी तरह से खंडन कर दिया है.

Family denies news of Manu Bhaker and Neeraj Chopra marriage Sumedha Bhaker Viral Video
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के "रिश्ते" की बात की क्या है सच्चाई ? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 12, 2024, 9:10 PM IST

नीरज चोपड़ा का वीडियो वायरल (Etv Bharat)

फरीदाबाद :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल जीतकर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने देश का मान बढ़ाया है. इस बीच मनु भाकर और उनकी मां सुमेधा भाकर की नीरज चोपड़ा से मुलाकात हुई जिसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सोशल साइट्स पर दोनों की रिश्ते की बात को लेकर अफवाहें उड़ने लगी.

नीरज चोपड़ा का वीडियो वायरल :एक वीडियो में नीरज चोपड़ा के साथ मनु भाकर बातचीत करती हुई नज़र आई. वहीं दूसरे वीडियो में मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर भी नीरज चोपड़ा के साथ बातचीत करती हुई दिखी. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर नीरज का हाथ पकड़ कर अपने सिर पर रखवाकर बातचीत कर रही है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.

नीरज चोपड़ा के चाचा ने क्या कहा ? :सोशल मीडिया पर चल रही मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के रिश्ते की बात को नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नीरज मेडल लेकर आया था, सभी देशवासियों को इस बारे में जानकारी भी थी. ऐसा ही शादी के समय होगा, जब भी नीरज की सगाई होगी तो उससे पहले भी लोगों को जानकारी मिल जाएगी कि नीरज कब और किससे शादी कर रहा है.

मनु भाकर के पिता ने क्या कहा ? :वहीं इस बीच मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने फोन पर बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी मर्जी के बिना उनसे बिना पूछे इस प्रकार की पोस्ट वायरल की जा रही है. अभी तो मनु की शादी की उम्र भी नहीं हुई है और मां एक बेटे और बेटी से बातें कर सकती हैं. हर खिलाड़ी हमारे बेटे और बेटी की तरह है. मीडिया में इस प्रकार का प्रचार करना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details