बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नकली पुलिस बनकर आभूषण कारोबारी से लूट, 6 लाख के जेवरात लेकर अपराधी फरार - jewelery loot in gaya

Jewelery Loot In Gaya: गया में नकली पुलिस बनकर आभूषण व्यवसायी से लूट की गई है. अपराधी लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गए, अब पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहा है.

गया में लूट
गया में लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 10:41 AM IST

देखें वीडियो

गया: बिहार के गया में नकली पुलिस बनकर आभूषण व्यवसाई से 6 लाख से अधिक के जेवरात की लूट की गई है. पुलिस बनकर आए अपराधियों ने रौब जमाते हुए घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने तीन सोने की चेन और एक ब्रेस्लेट लूट लिए, जिसके बदले में व्यवसाई के हाथ दो छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़े लगे. घटना के बाद पीड़ित आभूषण कारोबारी ने सिविल लाइन थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

आभूषण व्यवसाई से दिन-दहाड़े लूट:जानकारी के अनुसार जिले के रमना रोड के रहने वाले कनकालय ज्वेलर्स के संचालक सह बुलियन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य विकास कुमार बरनवाल गुरुवार को स्कूटी से मॉर्निंग वाॅक पर निकले थे. गांधी मैदान जाने के क्रम में कलेक्ट्रेट गेट के पास दो बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे. उन्होंने खुद को पुलिस बताया और स्कूटी साइड करवाकर उसे खोलने को कहा.

नकली पुलिस बनकर लूटे जेवरात: उन अपराधियों ने विकास बरनवाल से कहा कि शहर में छिनतई-लूट की घटना हो रही है, पहने हुए जेवरात निकाल कर डिक्की में रख दे. जिसपर आभूषण कारोबारी ने कहा कि वह ऐसा एसएसपी कार्यालय के सामने करेंगे. लेकिन खुद को पुलिस बताने वाले अपराधी मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस जैसी हेकड़ी और रौब जमाते रहे. जिसके बाद आभूषण व्यवसाई मान गए.

जेवरात ले गए, पत्थर छोड़ दिए: विकास बरनवाल सोने का चेन गले से निकाल कर डिग्गी में रखने जा ही रहे थे, तभी मौजूद अपराधियों ने उनसे डिग्गी में रखने की बात कह कर मांग लिया. बस यहीं पर वे गच्चा खा गए और पुलिस समझकर विश्वास कर अपराधियों के हाथ में अपने आभूषण दे दिए. अपराधियों ने चकमा देते हुए आभूषण अपने पास रख लिया और कागज में लपेटे हुए दो छोटे-छोटे पत्थर डिक्की में डाल दिया. करीब डेढ़ सौ ग्राम के सोने के जेवरात अपराधी लेकर फरार हो गए.

"दो बाइक पर सवार लोग ओवरटेक करते हुए आए और खुद को पुलिस वाला बता कर स्कूटी की डिग्गी चेक करने लगे. जिसके बाद कहा कि अपने जेवरात उतार कर रख दो, शहर में बहुत छिनतई हो रही है. नहीं मानने पर जबरदस्ती करने लगे और फिर सारा सामान खुलवा कर धोखे से लेकर फरार हो गए."- विकास कुमार बरनवाल, पीड़ित

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. हालांकि अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस तरह की घटना के बाद बुलियन एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है. कहा है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

"आभूषण कारोबारी से लूट की बात सामने आई है. घटना की छानबीन हो रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी."- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में सीएसपी से लाखों की लूट, दो महीने पहले खुले केंद्र की थाने को नहीं थी सूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details