उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, बोर्ड ने बताया फर्जी लेटर - UP Police Recruitment

यूपी पुलिस में भर्ती की चाह रखने वाले युवाओं के साथ बार-बार कोई मजाक कर रहा है. एक बार फिर फर्जी लेटर वायरल कर युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 3:58 PM IST

Updated : May 17, 2024, 5:29 PM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड से जुड़ा एक नोटिस वायरल हो रहा है. जिसमें यूपी पुलिस कांस्टेबल 60,241 पदों के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर जानकारी दी गई है. नोटिस में बताया गया है कि 29 व 30 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी. समय पर प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. हालांकि भर्ती बोर्ड ने इसका खंडन करते हुए बताया कि बोर्ड ने ऐसी कोई भी तारीख नही तय की है. सोशल मीडिया पर वायर लेटर फर्जी है. फर्जी नोटिस जारी करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

फर्जी लेटर. (Photo Credit: Social Media)
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी. जिसके दो पालियों के पेपर लीक हो गए थे. इसके बाद भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में उम्मीद है कि सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी. आगे की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही घोषित की जाएगी. डीजी भर्ती बोर्ड राजीव कृष्णा ने वायरल हो रहा पत्र फर्जी है. अभी तक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

29 फरवरी को भी वायरल हुआ था फर्जी लेटरःबता दें कि इससे पहले 29 फरवरी को भी फर्जी लेटर वायरल हुआ था. जिसमें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 व 21 जून को आयोजित करने की बात कही थी. हालांकि, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ देर बाद ही इस लेटर फर्जी बताते हुए स्पष्टीकरण जारी किया था.

पेपर लीक कांड में सभी आरोपी भेजे गए हैं जेल
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दो पालियों के पेपर लीक करने के मामले में यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपी रवि अत्री, राजीव नयन मिश्रा को उसके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर रवि अत्री और राजीव नयन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुजरात के अहमदाबाद स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी से लीक करवाया था. इसके बाद उस पेपर को गुड़गांव, रीवा और लखनऊ में अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया. हालांकि बाद में यह पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसके बाद पेपर परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी.

इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा जून में होगी, फेक लेटर वायरल हुआ तो बोर्ड ने दी सफाई


Last Updated : May 17, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details