पटना: राजधानी पटना के बिहटा में जिला प्रशासन ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. लाखों रुपये का कपड़ा और नकली रैपर जब्त किया गया. पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के अल्हनपुरा गांव के समीप एक मकान में ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगाकर नकली कपड़ा तैयार किया जा रहा था. जिलाधिकारी के आदेशा पर अंचलाधिकारी मंजेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.
क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार कंपनी का संचालक और कर्मचारी को छापेमारी की आहट लग गयी थी. टीम के आने के पहले कंपनी के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर फरार हो गये. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला को तोड़ दिया. कंपनी के अंदर प्रवेश करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. कमरे के भीतर लगभग डेढ़ दर्जन से ऊपर सिलाई मशीन सहित लाखों रुपये का ब्रांडेड रैपर लगा हुआ कपड़ा, ब्रांडेड कंपनी का रैपर और छपाई करने वाली मशीन जब्त की गयी.
"ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगाकर कपड़ा बनाने की नकली फैक्ट्री चल रही थी. उसे सील कर दिया गया है. कंपनी के संचालक की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा."- मंजेश कुमार, अंचलाधिकारी