छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 75 हजार के नकली नोट जब्त - fake Currency - FAKE CURRENCY

Fake currency trading gang busted in jashpur जशपुर पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.पुलिस ने आरोपी के पास से 75 हजार के नकली नोट भी जब्त किए हैं. jashpur Police action against fake Currency

Fake currency trading gang busted in jashpur
नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Fake currency trading gang busted in jashpur)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 8:01 PM IST

जशपुर : पुलिस ने जाली नोट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.जिसके पास से 75 हजार के नकली और 49 हजार के असली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं. बताया जा रहा है आरोपी नकली नोटों को ओड़िसा से लाया था.जिसे वो छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वाला था.लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया.

नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
कहां का है मामला ?:इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बागबहार क्षेत्र के ग्राम चिकनीपानी के भरारी नाला के पास एक सफेद रंग की कार में एक आरोपी नकली नोट रखा है. आरोपी का नाम संपत कुमार टोप्पो है.जो अपने साथी के साथ मिलकर ओड़िसा से नकली नोट लाया था. जिसे वो छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वाला था.

पुलिस ने की घेराबंदी :सूचना के आधार ओर बागबहार पुलिस की टीम ने भरारी नाला के पास घेराबंदी की. इसी दौरान कार में सवार 3 व्यक्ति को पुलिस के आने की भनक लग गई . वे मौका पाकर जंगल की ओर भाग गए. इसमें से एक व्यक्ति कार की पिछली सीट पर बैठा मिला. पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट के पीछे एक बैग में 500 रुपए के जाली 75 हजार रुपए के नोट मिले.इसी बैग में 49 हजार रुपए के असली नोट भी जब्त किए गए.


''बागबहार पुलिस ने नकली नोट का व्यवसाय करने वाले गैंग के सदस्य आरोपी सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है, वहीं फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.'' शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर

आरोपी सम्पत कुमार टोप्पो ने बताया कि उसके साथी ने असली नोटों के बदले पांच गुना नकली नोट ओड़िसा से मिलने की बात कही थी.जिसके बाद वो 49 हजार की व्यवस्था करके भरारी नाला आया था. जहां ओड़िसा की पार्टी ने दूसरे दिन आने को कहा था. ओड़िसा के व्यक्ति ने सैम्पल दिखाने के बाद 75 हजार के नकली नोट दिए थे.बाकी का नोट वो लाने वाला था.लेकिन इससे पहले ही पुलिस आ गई.


भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश की मां, जीजा और बहन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

भिलाई में फायरिंग, विवाद के बाद 2 युवकों पर चलाई गोली, 2 हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार

भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर बुलडोजर कार्रवाई , वारदात के बाद से है फरार दो साथी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details