मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद फिर से परीक्षा आयोजित की गयी. पेपर लीक नहीं हो इसको लेकर सरकार और बीपीएससी के द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए गए. हालांकि अब तक पेपर लीक की खबर नहीं आयी है, लेकिन आज भी परीक्षार्थ के बदले दूसरा यानी सॉल्वर बैठा देने का जुर्रत शिक्षा माफिया ने नहीं छोड़ा है.
मुजफ्फरपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार :ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है. जहां मिठनपुरा स्थित नितिश्वर महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र में एक शख्स दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. ऐसे में सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को प्रशासन की टीम ने पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की पहचान प्रभात कुमार उर्फ रविकांत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वैशाली जिले के पानापुर का रहने वाला है.
दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था रविकांत : पूरे मामले में पूछे जाने पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि, नितिश्वर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते प्रभात कुमार उर्फ रविकांत कुमार को प्रशासन ने गिरफ्तार किया है. जो मूल रूप से वैशाली जिले के पानापुर का रहने वाला है.
''तर्क संगत धाराओं में कांड दर्ज कर लिया गया है. मुजफ्फरपुर प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है. मामले की सूचना विभाग को भी दे दी गई है.''- अमित कुमार, एसडीओ पूर्वी, मुजफ्फरपुर