बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पहुंचा था Exam देने, मुजफ्फरपुर में दबोचा गया - BPSC TRE 3 Exam - BPSC TRE 3 EXAM

Fake candidate arrested Muzaffarpur : लगता है बिहार के शिक्षा माफिया किसी एक्शन के बाद भी सुधरने वाले नहीं हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में फिर से 'मुन्ना भाई' ने दुस्साहस किया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में फर्जी परीक्षार्थी
मुजफ्फरपुर में फर्जी परीक्षार्थी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 6:36 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद फिर से परीक्षा आयोजित की गयी. पेपर लीक नहीं हो इसको लेकर सरकार और बीपीएससी के द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए गए. हालांकि अब तक पेपर लीक की खबर नहीं आयी है, लेकिन आज भी परीक्षार्थ के बदले दूसरा यानी सॉल्वर बैठा देने का जुर्रत शिक्षा माफिया ने नहीं छोड़ा है.

मुजफ्फरपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार :ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है. जहां मिठनपुरा स्थित नितिश्वर महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र में एक शख्स दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. ऐसे में सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को प्रशासन की टीम ने पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की पहचान प्रभात कुमार उर्फ रविकांत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वैशाली जिले के पानापुर का रहने वाला है.

दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था रविकांत : पूरे मामले में पूछे जाने पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि, नितिश्वर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते प्रभात कुमार उर्फ रविकांत कुमार को प्रशासन ने गिरफ्तार किया है. जो मूल रूप से वैशाली जिले के पानापुर का रहने वाला है.

''तर्क संगत धाराओं में कांड दर्ज कर लिया गया है. मुजफ्फरपुर प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है. मामले की सूचना विभाग को भी दे दी गई है.''- अमित कुमार, एसडीओ पूर्वी, मुजफ्फरपुर

EOU भी कर सकता है पूछताछ :सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य का तार कहीं फिर बड़ा ना हो. ऐसे में आर्थिक अपराध की इकाई की टीम भी पूछताछ भी कर सकती है. आपको बताते चलें कि बिहार में परीक्षा से पूर्व पेपर लेकर कांड से सरकार की बहुत बदनामी हुई है. ऐसे में सरकार और प्रशासन किसी अपराधी को अब छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहा है, चाहे वह पेपर लीक हो या फिर सॉल्वर गैंग हो.

ये भी पढ़ें :-

BPSC TRE 3 Exam : मुजफ्फरपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, उधार चुकता करने के लिए पहुंचा था परीक्षा देने

मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया था फर्जी परीक्षार्थी, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार, संदेह के घेरे में स्कूल प्रशासन - NEET UG Exam 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details