वैशालीः जम्मू कश्मीर आतंकी हमला में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हुई. मरने वालों में वैशाली जिले के फहीम नासीर (55) भी शामिल हैं. वैशाली के कटहरा थाना क्षेत्र स्थित अबाबपुर गांव में फहीम की बूढ़ी मां का रो रोकर हाल खराब है. मां ने बताया कि 7 नवंबर को फहीम के भाई की बेटी की शादी तय थी. 5 नवंबर को फहीम वैशाली आने वाला था. इससे पहले उसकी मौत की खबर आती है.
बेटे के शव के इंतजार में मांः मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अपने बेटे का इंतजार करने वाली मां अब बेटे के शव का इंतजार कर रही है. मां इशरत खातून ने बताया कि उनका बेटा बीते 6 साल से कश्मीर में सेफ्टी मैनेजर के तौर पर काम करता था. इससे पहले गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था. बड़े भाई दिल्ली में नौकरी करता है.
मार्च में आया था घरः फहीम की पत्नी और चार बच्चे रांची में रहते हैं. दो लड़के और दो लड़की है. बड़े लड़के का इसी साल रांची में इंजीनियरिंग में एडमिशन हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी लोग वैशाली के लिए आ रहे हैं. मां घर में अकेली रहती है. गांव के ढांढस बढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जाता है कि इसी साल मार्च के महीने में फहीम नासिर घर आया था और फिर नवंबर में शादी में आने वाला था.