उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में खादी बिक्री का बना रिकॉर्ड; एक करोड़ का आंकड़ा पार, युवाओं को खूब भा रही सदरी-कुर्ता - KHADI EXHIBITION IN VARANASI

वाराणसी में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन.

वाराणसी में खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी
वाराणसी में खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 5:29 PM IST

वाराणसी :पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवाओं ने खादी कपड़ों की खरीदारी में रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल, वाराणसी में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जोकि चौका घाट के अर्बन हॉट प्रांगण में 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक किया जा रहा है. इस मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सातवें दिन तक एक करोड़ पैंतीस लाख की बिक्री हो गई, जोकि चर्चा का विषय बन गया है.

वाराणसी में खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी (Video credit: ETV Bharat)

जी हां! खादी को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रदर्शनी लगाई जाती है. इस प्रदर्शनी में अलग-अलग स्थानों के कामगारों द्वारा उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामानों के स्टॉल लगाए जाते हैं, ताकि उनकी आजीविका में सुधार हो सके. इसी क्रम में 27 दिसंबर से शहर में प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में कुल 113 स्टाॅल लगाये गये हैं, जिसमें 25 स्टाॅल खादी उद्योग एवं 88 स्टाॅल ग्रामोद्योगी उत्पाद के लगे हैं. बड़ी बात यह है कि यह स्टॉल अन्य वर्ग के साथ युवाओं को भी खूब पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि हर दिन लाखों में यहां से बिक्री हो रही है.

7 दिन में हुई एक करोड़ 35 लाख की बिक्री :प्रदर्शनी के बाबत जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह बताते हैं कि, प्रदर्शनी में खादी के आधुनिक वस्त्र, खादी के बने कटिया, मूंगा और सूती वस्त्र, कुर्ता, पैजामा, शर्ट, गमछा, धोती, रूमाल, लूंगी, रजाई गददे, डिजाइनर साड़ियां, बनारसी साड़ियां, काटन की साड़ियां और कश्मीरी शाॅल, सूट स्टाॅल, स्वेटर जैकेट के स्टॉल लगे हुए हैं, जिसकी खरीदारी ने रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक एक करोड़ 35 लाख की बिक्री हो चुकी है. सात दिन की खरीदारी का रिकॉर्ड देखते हुए ग्रामोद्योग विभाग का अंदाज़ा है कि 13 दिन की इस प्रदर्शनी में चार करोड़ से अधिक की बिक्री हो जाएगी.




खादी के कपड़े, पश्मीना शाॅल की डिमांड :खरीदारी को देखते हुए दुकानदार भी काफी खुश हैं. कश्मीर से आए नासिर बताते हैं कि उन्होंने इस मेले में कश्मीरी कपड़ों की दुकान लगाई है, जिसे महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं. बनारस में सबसे ज्यादा कश्मीर के पश्मीना शॉल की बिक्री हो रही है. हर दिन लाखों की बिक्री हो जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि एक समय था कि जब खादी वस्त्र बुजुर्ग पसंद करते थे, लेकिन आज युवा वर्ग इसको खूब पसंद कर रहे हैं. इस मेले में सबसे ज्यादा युवा सदरी, जैकेट, खादी के कुर्ते और गमछे की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे खादी व्यावसायियों में भी उत्साह बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर की खादी प्रदर्शनी; फैशन और घरेलू उत्पादों को मिला नया मंच, खूब पसंद आ रही भदोही की कालीन-कश्मीर के ड्राई फ्रूट्स - KHADI EXHIBITION GORAKHPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details