किशनगंज:बिहार के किशनगंज से बड़ा एक्शन लिया गया है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जिले के ट्रेजरी ऑफिसर को शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की है. कोषागार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सुभाष पल्ली स्थित आवास पर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया गया. जहां पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही जिला कोषागार पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही गुरुवार की देर शाम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
नशेड़ी अधिकारी को मिला वीआईपी ट्रीटमेंट: वहीं उत्पाद विभाग के द्वारा आम शराबियों की गिरफ्तारी होने पर हथकड़ी लगाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है, लेकिन उत्पाद विभाग के द्वारा ट्रेजरी ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद वीआईपी ट्रीटमेंट दिखा. बड़ी बात यह कि पुलिस ने ट्रेजरी ऑफिसर को हथकड़ी नहीं लगाया. यही नहीं न्यायालय लाने के दौरान डुमरिया ओवर ब्रिज के समीप भवन निर्माण विभाग कार्यालय के एक चेंबर में बैठाया.
"शराब के नशे में ट्रेजरी ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है. ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही जिला कोषागार पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. अभी न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है."- राजेश सिंह, अधिकारी, उत्पाद विभाग
चैंबर में बैठकर मोबाइल पर लगे रहे: बताया जाता है कि भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में जहां बैठाया गया था. वहां भी उत्पाद कर्मी भवन निर्माण के मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे सभी उनके आवभगत में लगे हुए थे. नशेड़ी अधिकारी भवन निर्माण के चेंबर में बैठकर मोबाइल में बात कर रहे थे. वहीं मीडिया को देखते ही उत्पाद विभाग की कर्मी उन्हें वहां से बाहर निकाल कर बिना हथकड़ी के ही न्यायालय में ले गए. उत्पाद विभाग के अधिकारी राजेश सिंह से पूछने पर बताया शराब के नशे में ट्रेजरी ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है. अभी न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है.