उत्पाद अधीक्षक पर दारोगा की पिटाई का आरोप जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग में सैलरी को लेकर उत्पाद अधीक्षक और दारोगा में जमकर मारपीट हुई है. घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर नवल किशोर कुमार ने आरोप लगाया है कि मेरा सैलरी बंद है. दो महीने से उत्पाद अधीक्षक द्वारा सैलरी रोक दी गई है.
उत्पाद अधीक्षक पर दारोगा की पिटाई का आरोप:सब इंस्पेक्टर नवल किशोर कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी कैंसर रोग से पीड़ित है. जब मैं उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचा और सैलरी बंद करने का कारण पूछा तो इसी बात पर उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद भड़क गए. सब इंस्पेक्टर ने उत्पाद अधीक्षक पर गाली गलौज और लाठी से मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.
"मारपीट के कारण मेरे हाथ पर काफी चोट लगी है, मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. मैंने सिर्फ सैलरी रोकने का कारण पूछा था."- नवल किशोर कुमार, पीड़ित दरोगा
कई महिला पुलिसकर्मियों ने भी की कार्रवाई की मांग: उत्पाद अधीक्षक के खिलाफ सब इंस्पेक्टर द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. इस घटना को मनोज कुमार, गुड़िया कुमारी और रीता कुमारीने पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके द्वारा आवेदन गया है. नवल कुमार द्वारा एवं कई पुलिसकर्मी डीएम से आवेदन देकर जांच करने की मांग की है.
"हमलोगों के साथ बहुत बड़ा दिक्कत है. महिला बैरक में सुपरिटेंडेंट सर रहते हैं. ऐसे में हमें रहने में असहज लगता है. उनके प्राइवेट स्टाफ इधर-उधर घूमते रहते हैं. हमने डीएम कार्यालय में भी आवेदन देकर समस्या के निवारण के लिए गुहार लगाई है."- गुड़िया कुमारी, सिपाही
'उत्पाद अधीक्षक का व्यवहार ठीक नहीं': उत्पाद अधीक्षक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. उत्पाद विभाग के कई कर्मी भी उत्पाद अधीक्षक के कारनामों से तंग हैं. उत्पाद विभाग के कर्मियों का कहना है कि उत्पाद अधीक्षक का व्यवहार ठीक नहीं है. इसके कारनामे से हम लोग सभी लोग तंग हो चुके हैं. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है.
उत्पाद अधीक्षक का पक्ष: वहीं उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होने के कारण दो महीना से उत्पाद कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का वेतन बंद है. यह व्यक्ति मेरे कार्यालय में पहुंचा और वेतन की मांग करने लगा. वहीं इस घटना को लेकर उत्पाद अधीक्षक द्वारा मारपीट की घटना से इनकार किया जा रहा है.
"मैंने कहा कि ऊपर से ही वेतन सभी को बंद किया गया है. इसलिए वेतन नहीं दिया जाएगा. इसी बात को लेकर वह ऊंची आवाज में बात करने लगा. तभी मैंने उन्हें डांट फटकार कर अपने चैंबर से बाहर कर दिया."- नित्यानंद प्रसाद,उत्पाद अधीक्षक
ये भी पढ़ें :पटना: ऑटो चालक ने पुलिस पर पिटाई करने और पैसा छीनने का लगाया आरोप