जयपुर : अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कम 5 महानगर द्वितीय ने सोमवार को पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राइका को 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है. एसओजी की ओर से रविवार को आरोपी राइका को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया.
वकील को कथित रूप से थप्पड़ मारने की धमकी : एसओजी ने बताया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ करनी है. वह आयोग के सदस्य रह चुके हैं. ऐसे में अन्य भर्तियों में भी उनकी भूमिका रही है, इसलिए उन्हें 9 दिन की पुलिस डिमांड पर सौंपा जाए. इस पर अदालत में उन्हें 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए. सुनवाई के दौरान राइका ने अदालत कक्ष में एक वकील को कथित रूप से थप्पड़ मारने की धमकी भी दे डाली. इसके बाद बड़ी संख्या में युवा अधिवक्ता कोर्ट परिसर के बाहर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे.