लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़ कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले के एकदिवसीय दौरे पर मंगलवार को आए सीएम सलाहकार एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर अपनी बात रखी. पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि चुनाव लड़ाने का काम आलाकमान तय करता है. पार्टी अगर मौका देती है, तो राजसमंद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जरूर लडूंगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिशन-25 के साथ तीन-तीन विधानसभाओं का क्लस्टर बनाकर पार्टी ने लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी की पूरी 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है. नई सरकार के छोटे कार्यकाल में बड़े निर्णय लिए गए हैं.
पढ़ें:राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं, कोई मुगालते में ना रहे
450 रुपए में गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि को दुगना, पेपर लीक पर एसआईटी गठन एवं 45 हजार करोड़ की ईआरसीपी का वादा पूरा किया. जनता का मन अब नई सरकार के सुशासन की ओर बढ़ रहा है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को देश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. वापस जयपुर जाते समय राठौड़ का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनावों में राठौड़ चुरू के तारानगर से चुनाव हार गए थे. राजसमंद संसदीय क्षेत्र से सांसद रही दियाकुमारी विद्याधर नगर से चुनाव जीतकर उप मुख्यमंत्री बन गई हैं. जिससे अब यह सीट खाली हो गई है.