कोटा.पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कांग्रेस में जाने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से उनके भाजपा से नाता तोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहें फैलाई जा रही थी, लेकिन इसे वे सिरे से खारिज करते हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस डूबता जहाज है. उसमें बैठने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जीवन में भारतीय जनता पार्टी के कई राष्ट्रीय स्तर के पदों पर रहे हैं व तीन बार विधायक भी रहे हैं. इस बार भाजपा की सरकार प्रदेश में है. इस समय उन्हें कोई भी बोर्ड का अध्यक्ष सरकार बना सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को टिकट दिया है. बिरला और उन्होंने राजनीति एक साथ शुरू की थी. उम्र में बिरला उनसे छोटे जरूर हैं, लेकिन बड़े पद पर पहुंच गए हैं. उन्होंने लोकसभा का भी सफल संचालन किया है. ऐसे में करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावना है कि बिरला चुनाव जीतें.
पढ़ें:बागी होकर चुनाव लड़ने पर निलंबित हुए भवानी सिंह राजावत ने दिया कल्पना देवी को समर्थन