कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर रविवार को एकभीषण सड़क हादसाहो गया. जहां तेज रफ्तार बस ने दुर्गावती के पूर्व जिप सदस्य के पति एवं बसपा नेता को रौंद दिया. हादसा इतना भयावह था कि उसकी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल पूर्व जिप सदस्य का सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया.
जिप सदस्य के पति की मौत:दरअसल, मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिछियां गांव निवासी स्वर्गीय राजनेती राम के 58 वर्षीय पुत्र चंद्रमा राम के रूप में की गई. बताया जाता है वे अपनी पत्नी पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता देवी के साथ बाइक से सदर अस्पताल भभुआ में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आ रहे थे, तभी बनारस की तरफ से आ रहे बस ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जिप सदस्य के पति-पत्नी को बस ने रौंदा:घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी उनके परिजनों और पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर परिजन और पुलिस पहुंची. वहीं परिजनों के पहुंचते ही चीख पुकार मच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.
प्रशासन से मुआवजे की मांग:मृतक के परिजनों ने सड़क दुर्घटना के तहत जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का मांग की है. वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश यादव ने कहा कि "एनएच दो पर खड़ी की जाने वाली गाड़ियों की वजह से यहां कई बार घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए जिला प्रशासन से मांग करता हूं की जो भी गाड़ियां वहां खड़ी की जाती है. उनको आगे भेज दिया जाय ताकि यहां अब कोई और ऐसी घटना फिर नहीं हो सके."